FeaturedUttar pradesh

प्रशासन किया नजर अंदाज तो मुहल्ले के कुछ लोगों ने सम्भाला गौ माताओं की जिम्मेदारी

यूपी। बांदा शहर में गौ माताएं भूख प्यास से दम तोड़ रही थी प्रशासन अपनी आंखें बन्द करके सरकार की योजनाओं को साफ करने में लगे हैं तभी बांदा शहर के चौधरी नगर के रहने वाले श्री सलिल नारायण त्रिपाठी, राकेश राय खरे व दो अन्य व्यक्तियों ने अपने खर्चे से स्थाई गौशाला का निर्माण कर गायों के खाने के चारा,भूसा और पानी के साथ मेडिकल सेवा करके पुण्य कार्य कर रहे हैं। जब इनसे पूछा गया कि प्रशासन की तरफ से कोई मदद मिलती है तो जवाब मिला नही प्रशासन से हमको किसी प्रकार की कोई मदद नही मिलती यह हम लोग अपने खर्चे पर गौ सेवा के रूप में इन गायों की सेवा कर रहे हैं चारा पानी और बीमारी पर मेडिकल खर्च भी खुद ही करते है ठंडी से बचाव के लिए शाम को आग की व्यवस्था भी करते हैं
प्रशासन कि तरफ से आग जलाने के लिए लकड़ी तक नही मिलती भूसा चारा तो दूर रहा प्रशासन को चाहिए कि ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित करके गायों के भूसा चारा के लिए सहायता करना चाहिए। इस समय गौशाला में लगभग 25 से 30 गायें मौजूद थी

Related Articles

Back to top button