होटलों एवं मिठाई की दुकानों मे मिठाइयो के सामने उनके निर्माण एवं एक्सपायरी डेट को अंकित करने का निर्देश देने की मांग की
जमशेदपुर । होटलों, रेस्टुरेंटो में रखी खुली मिठाइयों पर एक्सपायरी डेट क्यों नहीं लिखी जाती है यह मानव जीवन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है | उक्त बातें मानवाधिकार कार्यकर्ता मनोज मिश्रा ने कही है | उन्होने इस बाबत जिले के डीसी विजया जाधव को एक पत्र लिखकर समस्त होटलों एवं मिठाई की दुकानों मे मिठाइयो के सामने उनके निर्माण एवं एक्सपायरी डेट को अंकित करने का निर्देश देने की मांग की है | उन्होने बताया कि Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) ने 1 जून 2020 से मिठाइयों एवं अन्य खाने पीने की वस्तुओ को लेकर उक्त नियम लागू किये है, जिसका अनुपालन डब्बाबंद खाद्य वस्तुओ मे किया जा रहा है पर खुली मे रखी खाद्य वस्तुओ मे उक्त नियम लागू नहीं किये जा रहें है | उन्होने कहा है कि अगर जिला प्रशासन, खाद्य सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग इस दिशा मे गंभीरता पूर्वक कार्य नहीं करेगा तो आनेवाले समय मे सड़क से लेकर सोशल मिडिया एवं न्यायलय तक आंदोलन चलाया जायेगा | उन्होने कहा कि
यह मामला हमारे स्वास्थ्य और हमारे स्वाद से जुड़ा है,आखिर ऊँची कीमत चुकाने के बाद भी दुकानदार हमारे स्वास्थ्य से खिलवाड़ कैसे कर सकता है, अब इसे सहन नहीं किया जायेगा | उन्होने मामले की जानकारी ऱाज्य के स्वास्थ्य सचिव को भी दे कर कार्यवाही की मांग की है |