FeaturedJamshedpurJharkhandNational

हैदराबाद में नौकरी के दौरान लापता हुए बहरागोड़ा के युवक का अब तक सुराग नहीं पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपील की


बहरागोड़ा: गुहियापाल ग्राम पंचायत के निवासी विनय नायक के बेटे, मीतु नायक, जो दो महीने पहले तेलंगाना के हैदराबाद स्थित ली फार्मा कंपनी में नौकरी के लिए गए थे, पिछले एक महीने से लापता हैं। परिजनों का कहना है कि मीतु अपनी ड्यूटी के बाद कंपनी से शाम को निकले थे, लेकिन उसके बाद वह अपने घर नहीं लौटे। मीतु के लापता होने की शिकायत स्थानीय पुलिस में दर्ज करवाई गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई है।

थकहार कर परिजनों ने पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी से मदद की गुहार लगाई। कुणाल षड़ंगी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तेलंगाना की गुमसुदा लोगो की खोज की नोडल पदाधिकारी रिमा राजेश्वरी से फोन पर संपर्क साधा। उन्होंने रिमा राजेश्वरी से आग्रह किया कि मीतु नायक के मामले में जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएं और मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाए।

कुणाल षड़ंगी ने भरोसा दिलाया है कि वह इस मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर हर संभव प्रयास करेंगे और मीतु नायक को सुरक्षित वापस लाने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह परिवार के साथ हैं और हरसंभव मदद करेंगे।

Related Articles

Back to top button