हेमन्त अपने बयान को वापस ले और राज्य की अशांति से बचाने का प्रयास करे-श्रीनिवास तिवारी
मनप्रीत कौर
जमशेदपुर;बुधवार को सन्ध्या 6 बजे विश्व भोजपूरी विकास परिषद द्वारा गोलमुरी चौक पर हेमन्त सोरेन का पुतला फूंका गया, इस मौके पर श्री निवास तिवारी ने कहा कि राज्य निर्माण में जिस तरह से संथाली भाषा का योगदान है ,हो भाषा का योगदान है बंगाली भाषा का योगदान है उड़िया भाषा भाषी का योगदान है वैसे ही भोजपुरी मगही भाषा का योगदान इस राज्य के निर्माण में रहा है लेकिन झामुमो के विधायक सदैव इस राज्य को अशान्त करने और व्यवस्था में विभेद पैदा कर आपसी भाईचारे को खत्म करने का प्रयास कर रहे है और ऐसा करने से बाज नही आया तो विश्व भोजपुरी विकास परिषद पुरजोर विरोध करती है और हेमन्त सोरेन को तत्काल माफी मांगनी चाहिए अन्यथा भोजपुरी विकास परिषद इसका माकूल जबाब देने के लिए सदैव तैयार है
उक्त अवसर पर भोजपुरी मंच के नेता श्री अप्पू तिवारी ने कहा कि राज्य में अराजकता का माहौल पैदा कर इस्लामिक राज्य बनाने पर तुले है हेमन्त सोरेन उनकी मानसिकता यह दर्शाता है कि झारखण्ड हित मे नही बल्कि उनकी अज्ञानता हावी हो रहा है जब से सत्ता का नशा सर चढा है तबसे राज्य में आग लगाने और लोगो को भाषावाद और जातिवाद के नाम पर लड़ाने का कार्य करते है साथ ही श्री तिवारी ने कहा कि हम भोजपुरिया को कम आंकने की भूल ना करे ।
पुतला दहन में श्री निवास तिवारी,मिथिलेश श्रीवास्तव,महेंद्र पांडेय,सुनील सहाय,मुन्ना चौबे,विकेश सहाय,अरविंद ओझा,नवल सिंह,उमाशंकर सिंह,जेपी सिंह,हृतिक चौबे,गौरव कुशवाहा,धीरज सिंह समेत अन्य मौजूद रहे