FeaturedJamshedpurJharkhand

हिंसा के खिलाफ महिलाओं ने खेला फुटबॉल फुटबॉल के जरिए पुरुष वर्चस्व को तोड़ रही हैं महिलाएं :वर्णाली

जमशेदपुर । सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फ़ॉर वोलंटरी एक्शन (युवा) की ओर से 16 दिवसीय अभियान ” हिंसा के ख़िलाफ़ हम सब की आवाज” के तीसरे दिन पोटका प्रखण्ड के पोड़ाडीहा पंचायत के चाँपी स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसमें पोटका क्षेत्र के 15 पंचायत की लड़कियों और लड़कों ने हिस्सा लिया और 8 टीमों के बीच में फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ। अतिथि के रूप में पोड़ाडीहा पंचायत की मुखिया श्रीमती दुखनी माई सरदार और उप मुखिया काली चरण सरदार उपस्थित थे। युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने 16 दिवसीय अभियान के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट रखने के उद्देश्य को बताया कि समाज की सामुदायिक संपत्ति जैसे- खेल का मैदान में महिलाओं को अधिकार नहीं दिया जाता है, जहां पुरुषों का वर्चस्व रहता है ।खेल में महिलाओं के छोटे कपड़े, कमजोर शरीर एवं दौड़ नहीं सकती है इस तरह के अपवाद देकर उनके अधिकार से उन्हें वंचित कर दिया जाता है इसलिए हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय अभियान के तहत फुटबॉल खेल के माध्यम से सामुदायिक जगह पर में महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे है, जहां पर उन्हें सुरक्षित माहौल दिया जा सके और शरीर से लेकर घर से लेकर चौराहे तक जितनी भी बाधाएं उनके साथ है उनको वो चुनौती दे सके। पोड़ाडीहा पंचायत की मुखिया ने खिलाड़ियों को आज के फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए बहुत बधाई दी और कहा कि आपलोग आज यहां अच्छा खेले, इसके बाद प्रखंड स्तर और जिला स्तर पर खेल कर हमारा नाम रौशन करे। अपनी पढ़ाई पूरी कर अच्छी नौकरी हासिल करें। विकलांग साथी साउंड सिस्टम को व्यवस्थित करने का काम कर रहे थे। चाँपी की टीम रनर टीम रही और सानग्राम की टीम विजेता रही आज के फुटबॉल टूर्नामेंट की।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रकला मुंडा, रीला सरदार, चांदमनी ,रितिका अनिल, मायनो अवंती सरदार ,किरण आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई

Related Articles

Back to top button