ChaibasaFeaturedJamshedpur

हादसे को आमंत्रित कर रही टेलीफोन के जर्जर पोल। जर्जर टेलीफोन पोल हटाया जाए : त्रिशानु

चाईबासा : शहरी क्षेत्र में भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकांश टेलीफोन के पोल जर्जर अवस्था में है , जिससे हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रही है । एतिहातन गुरुवार को जिला बीस सूत्री सदस्य सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने भारत संचार निगम लिमिटेड कार्यालय पहुँच कर जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर आशुतोष कुमार पांडेय को वस्तुस्थति से अवगत कराते हुए जर्जर पोलों को हटाने के लिए अवर प्रमंडल पदाधिकारी के नाम मांग पत्र भी प्रेषित किया । त्रिशानु राय ने जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर को कहा कि विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन कर विशेषकर शहर के हृदय स्थल जैन मार्केट चौक अमृत धारा पियाऊ के सामने , पिल्लई हॉल के पास आदि प्रमुख चौक – चौराहों से टेलीफोन के जर्जर अनुपयोगी पोल को यथाशीघ्र जनहित में हटाया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे ।

Related Articles

Back to top button