FeaturedJamshedpurJharkhandUttar pradesh

हाथरस पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए चलाया संघन चेकिंग अभियान, संदिग्धों से की पूछताछ ली तलाशी परखी सुरक्षा व्यवस्था

अनिल चौधरी
हाथरस आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए पुलिस महकमे की ओर से चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान जोकि जिले में दिन प्रति दिन आकस्मिक चेकिंग से लोगों में खलबली मची हुई है। पुलिस ने बैंक एटीएम पेट्रोल पंप व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा अन्य वित्तीय संस्थानों के सुरक्षार्थ व दो पहिया चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई
जिसके क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी चौकी प्रभारियों द्वारा मय पुलिस फोर्स के अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले बैंक एटीएम पेट्रोल पंप व्यापारिक प्रतिष्ठान वित्तीय संस्थाओं एवं लेन-देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचे और अपने अपने थाना क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर बैरियर लगाकर सघन चैकिंग की गई तथा पुलिस द्वारा सभी बैंकों व पेट्रोल पंप पर जा कर सीसीटीवी कैमरों की दिशा एवं दशा चेक की गई साथ ही सभी प्रबन्धकों से सकुशलता जानी गयी इस अभियान के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी चौकी प्रभारियों द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही एवं शांति कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्न पॉइंट्स क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की बैरियर लगाकर चैकिंग की गयी जिसमें तेज रफ्तार मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों मोटरसाईकिल सवार नई उम्र के लडकों को बिना नम्बर प्लेट वाहन दो पहिया वाहन पर तीन सवारी संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों को चैक कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गयी पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि चैकिंग के दौरान अकारण किसी को परेशान न किया जाये तथा बुजुर्गो महिलाओं आदि को अनावश्यक न रोका जाए इसी क्रम में पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा वाहन चेकिंग तलाशी अभियान के दौरान तेज गति से वाहन चलाने दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बिना हेलमेट चलने वाले चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट यात्रा करने वाले व्यक्तियों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया जाए एवं यातायात माह के दृष्टिगत लोगों यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

Related Articles

Back to top button