FeaturedJamshedpur

हर दिन पूजा के दौरान रखेंगे इन बातों का ध्यान तो सभी कामों में मिलेगी सफलता, जीवन में नहीं होंगे विफल

जमशेदपुर। हम आपको प्रतिदिन पूजा करने के कुछ नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका पालन करने पर जीवन में तरक्की हासिल की जा सकती है। आइए आपको दैनिक पूजा के दौरान ध्यान रखने वाली कुछ बातें बताते हैं… हिन्दू धर्म से जुड़ा शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां पूजा न की जाती हो, क्योंकि इस धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है। चाहे घर में छोटा मंदिर हो या बड़ा उसमें रोजाना भगवान की पूजा की जाती है। जिनके घरों में रोजाना पूजा नहीं होती है, उन्हें कभी भी लाभ नहीं मिलता है। वहीं, जो लोग प्रतिदिन पूजा करते हैं उन्हें भी कुछ नियमों का ध्यान रखना चाहिए। इसका पालन न करने वाले लोगों को जीवन में तरक्की हासिल नहीं हो पाती है। शास्त्रों में दीप-दिपक जलाने के अलावा आरती करने तक की कई नियमों के बारे में बताया गया है। आइए आपको भी दैनिक पूजा के दौरान ध्यान रखने वाली कुछ बाते बताते हैं… पूजा के नियमों का करें पालन

दैनिक पूजा को निश्चित समय और स्थान पर ही करें। स्नान-ध्यान आदि करने के बाद स्वच्छ मन से ही पूजा करें। पूजा करने के दौरान मन में किसी तरह का कोई ईर्ष्या या क्रोध न रखें। बासी या मुरझाए फूल भगवान को अर्पित न करें। भगवान को अनामिका अंगुली से ही तिलक लगाएं। आप संस्कृत में मंत्र नहीं पढ़ सकते तो हिन्दी में उसका अर्थ पढ़ लें। रोजाना की पूजा में पंचदेव की पूजा जरूर करें। इनमें भगवान गणेश, सूर्य देव, शिव जी, विष्णु जी और देवी दुर्गा हैं। साफ आसान पर बैठकर या खड़े होकर ही पूजा करें। रोजाना पूजा में आरती भी जरूर करें। इसके बिना आपकी पूजा अधूरी मानी जाती है। आरती हमेशा खड़े होकर ही की जाती है। सुबह और शाम दोनों वक्त मंदिर में दिपक जरूर जलाएं। अगर आप रोजाना इस तरह से पूजा करते हैं तो आपको अपने जीवन में कभी भी धन संबंधित परेशानी नहीं होगी। साथ ही हर कार्य में सफलता हासिल हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button