हत्या के आरोपी की रिमांड अवधि खत्म, पुलिस ने भेजा जेल
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. मानगो डिमना रोड स्थित संजय पथ में हत्या मामले के आरोपी को जेल भेज दिया गया है. मामला बीते दिसंबर 2016 में राजेश कुमार दास की हत्या करने के मामले में उलीडीह पुलिस ने आरोपी विवेक कुमार तिवारी को पूछताछ के लिए 24 घंटे के रिमांड पर लिया था. रविवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर पुलिस ने उसे मेडिकल के बाद फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. विवेक ने 4 अक्टूबर को न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. उसके बाद पुलिस उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. पुलिस के समक्ष उसने अपना जुर्म को कबूल किया है. मृतक राजेश कुमार दास बिल्डल दिनेश दास का भतीजा था. दिसंबर 2016 में मानगो डिमना रोड संजय पथ में निर्माणाधीन प्रभावती अपार्टमेंट के पहले तल्ले पर 27 वर्षीय राजेश कुमार दास के सिर पर तेज धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. उस दौरान पुलिस ने खुलासा किया था कि आदित्यपुर में कांग्रेसी नेता सान बाबू हत्याकांड में फरार उलीडीह सुंदर गार्डेन निवासी राकेश सिंह ने आपसी दुश्मनी को लेकर बिल्डर दिनेश दास के भतीजा राजेश कुमार दास की हत्या करायी है.