FeaturedGiridihJharkhand

हजारीबाग जाने के क्रम दो युवक गिरिडीह के उसरी नदी में डूबे, एक ने खुद को तेरकर बचाया जान

गिरिडीह;रुक रुक कर हो रहे बारिश के कारण गिरिडीह के उसरी नदी में तीन युवक पानी के तेज बहाव में डूब गए। शहर के बरगंडा के नया पुल के नीचे यह घटना हुई। घटना रविवार की देर रात का बताया जा रहा है। वही दूसरे दिन सोमवार की सुबह ग्रामीणों की भीड़ नया पुल के समीप जुटी। जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर तीनो युवकों को खोजने में ग्रामीणों का सहयोग कर रही है। रविवार रात हुई घटना के बाद से देर रात से तीनो युवकों को खोजने का अभियान शुरू हो गया। हालाकि इस दौरान एक युवक शंकर खुद को तेरकर बचाने ने सफल रहा। सोमवार की सुबह ही खंडोली से खास तैराक की टीम को बुलाया गया। जहा अब भी लापता दोनो युवक मनीष और आनंद को तलाशा जा रहा है। फिलहाल दोनो युवकों का कोई पता अब तक नही चल पाया है। जानकारी के अनुशार आनंद, शंकर और मनीष तीनो आपस में दोस्त है। और हजारीबाग के रहने वाले हैं। तीनो जिले के बेंगाबाद से रविवार की देर शाम ही हजारीबाग जाने के लिए बाइक से निकले थे। और तीनो शहर के बरगंडा के नया निर्माणाधीन पुल के समीप पहुंच गए। लेकिन जाने का रास्ता बंद होने के कारण तीनो में से एक दोस्त शंकर बाइक से नीचे उतरा, और तेज बहाव का धारा नापने लगा। इसी क्रम में शंकर बहने लगा, तो उसे डूबते देख उसके दोनो साथी आनंद और मनीष भी तेज बहाव में खोजने उतर गया। लेकिन ये दोनो भी डूबने लगे, जबकि शंकर खुद को बचाने में सफल रहा। तो आनंद और मनीष तेज बहाव में बह गए। जिन्हे अब भी खोजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button