सेन्हा भाटाचार्य
झारखंड;सड़क हादसे में हुई सिमडेगा सदर अस्पताल के डॉक्टर की मौत अज्ञात वाहन की जबरदस्त टक्कर से कार सवार डॉक्टर की गई जान, कार का दरवाजा तोड़ निकाली गई लाश।
सिमडेगा सदर अस्पताल के सीनियर डॉक्टर सह सर्जन श्याम नारायण साहू इसी साल सेवानिवृत्त होने वाले थे।कोलेबिरा थाना क्षेत्र के जामटोली के पास रविवार की देर रात हुए एक सड़क हादसे में सिमडेगा सदर अस्पताल के सीनियर डॉक्टर सह सर्जन श्याम नारायण साहू की मौत हो गई। वो अपनी कार से ड्यूटी के लिए गुमला से सिमडेगा आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में उनकी कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।
डॉ. श्याम नारायण साहू गुमला में रहते थे और ड्यूटी के लिए सिमडेगा आते थे। रविवार रात भी वो सिमडेगा सदर अस्पताल आ रहे थे। इसी बीच कोलेबिरा थाना क्षेत्र के जामटोली के पास अज्ञात वाहन ने उनकी कार को धक्का मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि डाॅक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।