स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता के ऊपर सीपी सिंह के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने दिया धरना।
भारतीय जनता पार्टी के राँची के विधायक सी पी सिंह जी की मानसिकता दलीत,पिछड़ा,आदिवासी,हरिजन अल्पसंख्यक विरोधी होने के कारण जमशेदपुर पश्चिम के लोकप्रिय नेता माननीय स्वास्थ मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी को अपशब्द औऱ असंसदीय भाषा बोला आज इस के विरोध में साकची पुराना कोर्ट के पास स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक धरना आयोजित किया गया.
धरना स्थल में सबसे पहले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. संस्कृतिक धरना में विधायक सीपी सिंह के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई और उनसे मांग की गई कि वह सार्वजनिक रूप से माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी से माफी मांगे. धरना स्थल पर वक्ताओं ने विधानसभा में भाजपा विधायक श्री सी पी सिंह जी के द्वारा माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के खिलाफ असंसदीय टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र की मर्यादा का हनन बताया.विधायक सी पी सिंह जी ने अपने बयान से चाय बेचकर प्रधानमंत्री के ओहदे तक पहुंचने वाले माननीय मोदी जी की प्रतिभा को भी अपमानित करने का काम किया है, बन्ना गुप्ता जी मे प्रतिभा थी वे जनता की समस्याओं को लेकर कई वर्षों से आंदोलन एवं संघर्ष कर मंत्री पद की संवैधानिक जिम्मेदारी तक पहुँचे है . माननीय मंत्री जी झारखंड में युवाओ मेहनतकश वाहन चालको मजदूरों गरीबो पिछडो ओबीसी सामाजिक न्याय के वर्गो सहित सभी धर्मो जातियों के जनता के बीच समान रूप से बेहद लोकप्रिय है उनके खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी किसी भी रूप में स्वीकार नही किया जायेगा, असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर सदन की गरिमा को धूमिल करने के लिये विधायक सी पी सिंह जी अविलंब माफी माँगे.