रांची । स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय ने मुलाकात की, इस दौरान दोनों नेताओं में संगठनात्मक मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई , मजदूर वर्ग को केन्द्र सरकार के काले कानूनों से अवगत कराने व मजदूर वर्ग में आपसी एकजुटता बनाने के अपील करने एवं आगामी दिनों में मजदूर वर्ग के हितों की रक्षा हेतु ऐक्शन प्लान पर विस्तारपूर्वक बात हुई. बन्ना गुप्ता ने झारखंड प्रदेश असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस को असंगठित क्षेत्र के कामगारों को संगठन से जोड़ने एवं उनकी आवाज बुलंद करने की बात कही एवं कांग्रेस की विचारधारा से प्रदेश भर के असंगठित कामगारों को अवगत कराने एवं कांग्रेसी विचारधारा से जोडने का बिडा उठाने को कहा . शैलेश पांडेय के साथ बन्ना गुप्ता से मुलाकात करने वालों में केबुल यूनियन के महामंत्री यू के शर्मा, आशुतोष सिंह, अवधेश सिंह , अंजन राय एवं प्रियांशु पांडेय शामिल थे.
Related Articles
जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास के क्या ठाट बाट हैं ?
December 25, 2024
मारवाड़ी धर्मशाला, टेल्को ग्वाला बस्ती, गायत्री नगर में पांच दिवसीय पतंजलि नि:शुल्क बाल संस्कार शिविर का उद्घाटन
December 25, 2024
अटल जी युग पुरुष थे, उनके विचारों को नमन – काले
December 25, 2024
मालवीय-अटल जयंती पर तीन साहित्यकार सम्मानित
December 25, 2024