FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रेमचंद की जयंती पर बिष्टुपुर स्थित सेंट मैरीज स्कूल में चार नाटकों का हुआ मंचन

जमशेदपुर । मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर सोमवार को बिष्टुपुर स्थित सेंट मैरीज इंग्लिश स्कूल में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस दौरान प्रेमचंद की चार कहानियों का नाट्य मंचन किया गया. इस ईदगाह, बड़े घर की बेटी, ठाकुर का कुआं और पंच परमेश्वर शामिल रही. इसके लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं के समूह को चार वर्गों में विभाजित किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य फादर वर्णन डि’सूजा, उपप्राचार्य फादर एलेक्स डार्विन ने किया. दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. निर्णायक मंडल में वरिष्ठ पत्रकार गौतम शंकर दास, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश मिश्र, शिक्षिका अनीता सिंह शामिल रहे. इस दौरान अलग-अलग टीमों की ओर से किये गये नाट्य अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया. ठाकुर का कुआं की प्रस्तुति के दौरान गंगी का पात्र निभाने वाली कलाकार की ओर से प्रस्तुत संवाद…..हम क्यों नीच हैं और ये लोग क्यों ऊंचे हैं…पर सबसे अधिक तालियां बजीं. ठाकुर का कुआं की कहानी पर नाटक पेश करने बनी टीम ओवर ऑल चैंपियन बनी.गंगी के पात्र को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, अलगू के पात्र को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. ईदगाह में हामिद का पात्र निभाने वाले नन्हें कलाकार का चयन विशेष पुरस्कार के लिए हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ शिक्षक अशोक पांडे, निभा सिन्हा, रीता भूसाल , आनंद,सुमोना पाणी अहम योगदान रहा .

इन टीमों ने लिया हिस्सा
टीम के नाम रंगभूमि, कर्मभूमि, सेवासदन और प्रेमाश्रम
इन टीमों को मिला पुरस्कार
विजेता सेवा सदन, उपविजेता प्रेम आश्रम

Related Articles

Back to top button