FeaturedJamshedpurJharkhandUncategorized

स्वदेशी वस्तुएं खरीदे और देश को मजबूत बनाया : अभय सिंह

जमशेदपुर। महात्मा गांधी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं धनबाद के प्रभारी अभय सिंह ने साकची स्थित खादी भंडार साक्ची में मनाया एवं साथ ही स्वदेशी का संकल्प लिया गया।
2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंती और जय जवान जय किसान का नारा के संकल्प के साथ भारत के स्वाभिमान का तिरंगा लहराने वाली लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर भी देश हित में संकल्प लेकर स्वदेशी वस्त्र खरीदा साथ ही लोगों से मै अपील भी किया हुँ।
आप अपने देश के से निर्मित वस्तुओं को खरीदें देश स्वालंबन के साथ आगे बढे यह संकल्प ले। लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अपील पर पुरे हिन्दूस्तान के कार्यकर्ताओ ने स्वदेशी का संकल्प लिया
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आहूत कार्यक्रम के तहत सेवा कल के साथ पूरे हिंदुस्तान में स्वदेशी संकल्प के साथ कार्यकर्ता आज गांधी जयंती लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहे हैं जब तक भारत के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ता के साथ-साथ हम सभी सिक्योर नहीं बनेंगे तब तक हमारा देश आगे नहीं बढ़ेगा आज हमें अपने देश के किसानों को मजदूरों को तब ही बहुत बड़ी राहत मिलेगी जब हम अपने देश के निर्मित सामानों को खरीदें देश के बने हुए वस्तुओं को खरीदें स्वदेशी का केवल ढिंढोर नहीं पीटे बल्कि स्वदेशी सामान खरीद कर हम भारत को स्वालंबन की ओर आगे ले जाने में सफल हो
आज पूरा देश की प्रधानमंत्री के कार्यों के प्रति ऋणी हैं जो भारत माता को परम बैभव की ओर ले जाए । स्वदेशी अपनाएं, स्वदेशी पहने, स्वदेशी प्रचार करें ,स्वदेशी संकल्प आज लिया गया।

Related Articles

Back to top button