FeaturedJamshedpurJharkhand

स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रसानिकअधिकारी और कंपनी प्रतिनिधियो के बीच हुई बैठक

उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारी व कंपनी प्रतिनिधि के साथ स्वतंत्रता दिवस 2021 के लिए गोपाल मैदान बिष्टुपुर में झंडोत्तोलन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में झंडोत्तोलन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जुस्को प्रतिनिधि ने बताया कि गोपाल मैदान में साफ-सफाई एवं टेंट लगाने का कार्य चल रहा है तथा पूर्व की भांति साज सजावट व अन्य व्यवस्थाएं दिनांक 14.08.2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने गोपाल मैदान के सौंदर्यीकरण के साथ जलजमाव न हो इसका पूरा ख्याल रखने के निर्देश दिए। प्री-रिकॉर्डिंग से ही राष्ट्रगान गाया जाना है जिसे राष्ट्रगान में आए आगंतुकों द्वारा गाया जाएगा । पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि परेड पूर्वाभ्यास दिनांक 11.08.2021 से 13.08. 2021 तक 3 दिनों तक है एवं मुख्य समारोह के अवसर पर प्लाटून, जिला पुलिस बल, गृह रक्षक आदि की तैयारी चल रही है तथा इसमें शामिल होने वाले बल एक ही रंग के मास्क ग्लव्स पहनेंगे।

पुलिस उपाअधीक्षक यातायात ने बताया कि झंडोत्तोलन के समय गोपाल मैदान तथा कार्यालय आने जाने के लिए यातायात की व्यवस्था की जा रही है ताकि रास्ते में कहीं जाम ना हो।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि टॉपर छात्र छात्राओं के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय के प्रमाण पत्र को तैयार किया जा रहा है जिसकी सूची तैयार कर ससमय उपलब्ध कराई जाएगी। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा माइक सिस्टम की व्यवस्था पूर्वाभ्यास के दिनों में की जा रही है तथा मुख्य कार्यक्रम की तिथि को भी माइक सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा बैठक में दी गई ।

इस अवसर पर एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा, निदेशक डीआरडीए, एसओआर, जेएनएसी प्रतिनिधि, पुलिस उपाधीक्षक मु0, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker