FeaturedJamshedpurUncategorized

स्वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ ‘आजादी के उपलक्ष्य में अमर शहीद भगत सिंह जयन्ती (27 सितम्बर) के अवसर पर ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन

मनप्रीत कौर

जमशेदपुर;स्वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ ‘आजादी के अमृत महोत्सव (AKAM)’ के उपलक्ष्य में अमर शहीद भगत सिंह जयन्ती (27 सितम्बर) के अवसर पर ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा किया गया था । इस प्रतियोगिता के विजेताओं को उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा आज सम्मानित किया गया । 7-12 वर्ष आयु वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रेया चौहान, दूसरा स्थान शिवम राज व तीसरा स्थान मनीष पाल को प्राप्त हुआ । उप विकास आयुक्त ने सभी विजेताओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि सभी विजेताओं का लेख प्रशंसनीय था । 7-12 वर्ष की आयु में शहीद भगत सिंह पर आपका सारगर्भित भाषण लिखना बताता है कि आपमें देश-दुनिया को लेकर जिज्ञासा है साथ ही हमारे देश के ऐतिहासिक घटनाओं / महापुरुषों से आप सभी भिज्ञ हैं।

Related Articles

Back to top button