FeaturedJamshedpur

स्पेशल ट्रेन बनाकर अधिक किराया वसूली की रोकथाम एवं सामान्य ट्रेनों का परिचलन शुरु की जाए : सांसद गीता कोड़ा

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश काँग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने रेल मंत्री , भारत सरकार को पत्र लिखकर स्पेशल ट्रेन बनाकर अधिक किराया वसूली की रोकथाम एवं पूर्व की भाँति पुनः सामान्य ट्रेनों का परिचलन शुरु करवाने के लिए माँग की है । सांसद गीता कोड़ा ने प्रेषित पत्र में रेल मंत्री का ध्यानाकृष कराते हुए कही कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को घर तक पहुँचाने के लिए देश के हर राज्यों में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरु किया गया था । वर्तमान में झारखण्ड राज्य के राँची रेल मण्डल द्वारा 48 मेल एक्सप्रेस वे पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है , इनमे से 38 ट्रेनों को स्पेशल के रुप में चलाया जा रहा है । अभी स्पेशल ट्रेनों की वास्तुस्थिति यह है कि ट्रेनों का ठहराव कई स्टेशनों पर नहीं हो रहा है । वही जेनरल क्लास की जग यात्रियों को एस-टू क्लास का आरक्षित टिकट दिया जा रहा है । स्पेशल ट्रेन चलाये जाने के कारण यात्रियों को 100 से लेकर 800 रुपये तक अधिक किराया का भुगतान करना पड़ रहा है , जबकि सुविधाएं पहले से कम कर यात्रियों को बेडशीट और कंबल भी नहीं मिल रहा है , ट्रेनों में पैन्ट्री कार की सुविधा भी बंद कर दी गयी है , इसके पीछे रेलवे के अधिकारियों का तर्क यह है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बेडशीट ,कंबल व भोजन सहित अन्य सुविधाओं को बंद कर दिया गया है ।
दूसरी ओर दक्षिणी पूर्व रेल मुख्यालय द्वार राँची रेल डिवीजन से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बार-बार अवधि विस्तार किया जा रहा है , जिससे प्रतित होता है कि ट्रेनें अनिश्चितकालीन के लिए स्पेशल ही चलेंगी । इन सभी कारणों से यात्रियों को बहुत अधिक परेशानी हो रही है ।
यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए स्पेशल ट्रेन बनाकर अधिक किराया वसूली की रोकथाम एवं पूर्व की भाँति पुनः सामानय ट्रेनों का परिचालन शुरु करने की दिशा में यथोचित पहल की जाए ।

Related Articles

Back to top button