ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

स्पेल बी के 14वें संस्करण के साथ लौटे एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस व मिर्ची, स्पेलिंग जादूगरों को बनाएगा और मजबूत


रांची : एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, भारत के सबसे भरोसेमंद जीवन बीमाकर्ताओं में से एक, ने मिर्ची के साथ साझेदारी में एसबीआई लाइफ स्पेल बी 2024 के 14वें संस्करण ‘बी स्पेलबाउंड’ के शुभारंभ की घोषणा की है। स्पेल बी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसने पिछले वर्षों में देश के सबसे प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के शानदार अवसर प्रदान किए हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए स्पेल बी इस साल भी एक व्यापक विजन और स्पेलिंग कौशल की परीक्षा से कहीं आगे बढ़ने के वादे के साथ वापस आ गया है।
प्रतियोगिता का 14वां संस्करण 30 शहरों और 500 से अधिक स्कूलों में होगा, जिसमें 3 लाख से अधिक छात्र भाग लेंगे। भारत भर के शीर्ष 50 छात्र राष्ट्रीय समापन समारोह के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे। अंतिम विजेता को ‘स्पेलमास्टर ऑफ इंडिया 2024’ का ताज पहनाया जाएगा। प्रतिष्ठित खिताब के अलावा विजेता को 1 लाख रुपये का भव्य पुरस्कार और डिज्नीलैंड, हांगकांग की यात्रा का अवसर भी मिलेगा।
इस वर्ष की थीम, ‘बी स्पेलबाउंड!’ सिर्फ एक कैचफ्रेज़ नहीं है, बल्कि यह प्लेटफ़ॉर्म के गहरे मिशन को दर्शाता है। हालांकि स्पेल बी 2024 अभी भी सर्वश्रेष्ठ स्पेलर खोजने पर केंद्रित है, यह अब फ्यूचर लीडर्स को आगे बढ़ाने के लक्ष्य पर अधिक फोकस करता है।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस चीफ ऑफ ब्रांड, कॉर्पाेरेट कम्युनिकेशन और सीएसआर रवींद्र शर्मा ने कहा, ‘एसबीआई लाइफ में हम हमेशा ऐसे अवसर बनाने का प्रयास करते हैं जो व्यक्तियों को उनकी वास्तविक क्षमता को उजागर करने में सक्षम बनाते हैं। स्पेल बी के साथ सहयोग करने से हमें इस दृष्टिकोण को देश भर में प्रतिभाशाली युवाओं तक तक पहुंचाने का मौका मिला है। स्पेल मास्टर्स ऑफ इंडिया के साथ हमारे निरंतर सहयोग के माध्यम से हम न केवल उत्कृष्ट स्पेलर, बल्कि ऐसे फ्यूचर लीडर्स को गढ़ने में मदद कर रहे हैं जो समाज में सार्थक प्रभाव डालने के लिए सशक्त होंगे।’
पूजा गुलाटी, ईवीपी और नेशनल डायरेक्टर, आईपीएस ने कहा, ‘सार्थक और एजुटेनमेंट-बेस्ड इवेंट्स के माध्यम से स्कूलों से जुड़ना मिर्ची के लिए सर्वाेच्च प्राथमिकता रही है। स्पेल बी हमारे लिए ऐसा ही एक प्रमुख इवेंट है, जिसे पिछले 13 सीज़न में आगे बढ़ाने पर हमें गर्व है।

Related Articles

Back to top button