FeaturedJamshedpurJharkhand

स्थानीय विधायक , वोट लेकर भूल गए है गांव का रास्ता , आजसू दिखाएगा रास्ता – हेमन्त पाठक

गम्हरिया स्थित सामरम गांव में दर्जनों ग्रामीण और महिलाओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया । इस कार्यक्रम का अध्यक्षता अभिमन्यु सिंह ने किया और संचालन राजेश महतो ने किया।
ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया ग्रामीणों ने एक स्वर में बताया कि गांव में कोई भी नेता यहां के जन समस्याओं के बारे में पूछने नही आता है गांव में वृद्धा पेंसन , विधवा पेंशन ,राशन कार्ड ,इंदिरा आवास ,बाढ़ इत्यादि का बहुत समस्या है पर नेता वोट लेकर हमलोगों को भूल गए है।
इस मिलान समारोह में बतौर मुख्यातिथि हेमन्त पाठक ने स्थानीय विधायक चम्पई सोरन वोट लेने के वाद उस गांव को भूल गया है जिस गांव के वोट से वह विधायक बने है। यह सराईकेला विधानसभा अब परिवर्तन मांग रहा है। आजसू पार्टी इस क्षेत्र का सूरत ओर सीरत बदल सकता है। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महासचिव विमलेश मंडल जी , सचिव – संतोष कुमार जी ,राजेश महतो जी ,आशीष प्रसाद जी उपस्थित थे।
जिन्होंने इस कार्यक्रम में पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया वे इस प्रकार है-
संतोष महतो ,कांग्रेस महतो ,संतोषी महतो ,परमिला महतो ,सुदेवी महतो ,शंकर महतो।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker