FeaturedUttar pradesh

सोमवार को गांव चंदैया में प्रधान पद हेतु होगा उपचुनाव

सासनी। सासनी विकास खंड क्षेत्र में पंचायत उप चुनाव प्रक्रिया के दौरान गांव चंदैया में महिला प्रधान द्वारा अपने पूर्व में जाली प्रमाण पत्र बनाकर चुनाव आयोग को अंधेरे में रखते हुए गलत जाति प्रमाणपत्र के आधार पर चुनाव लडकर ग्राम प्रधान बन गई। जिसकी जांच के बाद उसे पदोच्युत कर दिया गया और कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई।
बता दें कि ग्राम पंचायत चंदैया के प्रधान पंचायत चंदैया के प्रधान के जाति प्रमाण पत्र को लेकर शिकायत की गई थी। जिसकी जांच बैठाई गई और जांच अधिकारियों ने जब हर तरीके से पाया कि ग्राम प्रधान का जाति प्रमाण पत्र फर्जी है। तो उसके आधार पर जिलाधिकारी ने र्निवाचित ग्राम प्रधान को हटा दिया था। इस कारण प्रधान का पद रिक्त चला आ रहा था। जिसके लिए 20 दिसम्बर को चुनाव कराया जाना है। इस चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विकास खंड परिसर से पोलिंग पार्टी को करीब दो बजे रवाना किया गया। जिससे वहां जाकर स्थिति को समझते हुए सही मतदान कराया जा सके। एसडीएम श्रीमती अंजली गंगवार ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गडबडी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया के दौरान अराजकता फैलाने वाले या अन्य गडबडी करने वाले के खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चुनाव पूर्ण रूप से पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों की सुरक्षा निगेहवानी के बीच कराया जाएगा।

संवाददाता अनिल चौधरी
जनपद हाथरस

Related Articles

Back to top button