सोनाहातु पंचायत से मुखिया पद में भाजपा युवा नेता मोहन सोरेन ने किया नामांकन
रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड के सोनाहातु पंचायत से मुखिया पद में भाजपा युवा नेता मोहन सोरेन ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष तामझाम के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया. युवा नेता मोहन सोरेन अपने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इस तपती दोपहर में भी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मोहन सोरेन अपने समर्थकों के साथ मुखिया पद के लिए तामझाम से निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दरमियान दर्जनों समर्थकों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. ज्ञात हो की मोहन सोरेन जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो के काफी करीबी है. वे हमेशा क्षेत्र की हर समस्या के समाधान को लेकर हमेशा लोगो से जुड़े रहते है. मोहन सोरेन ने बताया की चुनाव में लोगो का भरपूर जन समर्थन मिल रहा है. इस मौके पर चंदन महतो, साधन मल्लिक, संजय दास, सुरेश सिंह एवं अन्य दर्जनों समर्थक शामिल थे.