FeaturedJamshedpur

स्वर्णरेखा नदी में नहाने के दौरान डूबे तीन बच्चे, एक को बचाया, दो नदी के तेज बहाव में बहे

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बाबूडीह घाट स्वर्णरेखा नदी में शुक्रवार की दोपहर नहाने के दौरान तीन नाबालिग डूबने लगे. पास ही कुछ साथियों ने उन्हे बचाने का प्रयास किया. एक नाबालिग को बचा लिया गया, जबकि दो नदी के तेज बहाव में बह गये. नदी में डूबने वालों में 17 वर्षीय नितिन कुमार सिंह और 17 वर्षीय आशीष कुमार शामिल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनो की तलाश में जुट गयी. तीन घंटे के कड़ी मशक्कत में बाद भी दोनों को नहीं ढूंढ पाये. इधर रांची से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आशीष और नितिन काशीडीह के डीएसएम स्कूल में 10वीं के छात्र है. सभी स्कूल गये थे, स्कूल का गेट बंद होने के कारण सभी नदी में नहाने के लिए बाबूडीह घाट पहुंचे. नदी में नितिन और आशीष के अलावा एक और साथी नहाने के लिए उतरे. दो साथी नदी के बाहर हो बैठे हुए थे. नहाने के क्रम में सभी डूबने लगे. एक को बचा लिया गया जबकि दो नदी में बह गए. फिलवक्त दोनों को खोजने का कार्य जारी है.

Related Articles

Back to top button