FeaturedJamshedpur

सोनारी थाना के प्रांगण में सुनारी दुर्गा पूजा समिति एवं शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई

मनप्रीत कौर
जमशेदपुर; जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सोनारी थाना के प्रांगण में सुनारी दुर्गा पूजा समिति एवं शांति समिति के सदस्य गण एवं एवं जिला प्रशासन के माननीय एडीएम साहब के अध्यक्षता में एक संयुक्त बैठक हुई जिस पर सुनारी क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों का विचार लिया गया एवं शांति समिति के सदस्यों ने भी जिला प्रशासन के समक्ष दुर्गा पूजा में सभी प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया एडीएम साहब ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के सरकारी गाइडलाइन के तहत दुर्गा पूजा मनाने का निर्देश देते हुए सारे नियम कानून विस्तार पूर्वक बैठक में रखें साथ ही साथ पुलिस उपाधीक्षक श्री कमल किशोर साहब एवं दंडाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने भी सभी को सरकारी गाइडलाइन एवं कोविड-19 पर चर्चा करते हुए दुर्गा पूजा मनाने को कहा गया एवं दुर्गा पूजा समिति के द्वारा कुछ क्षेत्रों में साफ-सफाई पर ध्यान देने की बात कहीं गई है जिस पर थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया सभी दुर्गा पूजा पंडाल के समीप जेएनएसी एवं टाटा हेल्थ डिपार्टमेंट से मदद लेकर साफ सफाई कराई जाएगी एवं स्ट्रीट लाइट पर विशेष ध्यान देते हुए दुरुस्त करा ली जाएगी सुनारी शांति समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर केके चौधरी एवं डॉक्टर अमल पात्रों ने सभी को कोविड-19 के वैक्सीनेशन के बारे में भी अवगत कराएं और सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान देने की बात कही इस संयुक्त बैठक में शांति समिति के अध्यक्ष आर के गुजराल अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू रवि नायडू कविंद्र संजय यादव अभिषेक सिंह त्रिभुवन यादव संतोष सिंह बंटी शर्मा बब्बन शुक्ला मनदीप सिंह रामबाबू सिंह प्रेम सिंह एवं सुनारी क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी गण एवं सोनारी थाना के पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे अंत में माननीय दंड अधिकारी चंद्रदेव प्रसाद धन्यवाद देते हुए सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं के साथ साथ सुनारी के क्षेत्र के लोगों को भी दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण एवं शांति पूर्वक बनाने की बात कही

Related Articles

Back to top button