FeaturedJamshedpur

सैल्यूट तिरंगा के स्थापना दिवस पर हुलास की टीम ने जमाया रंग, कुनाल सारंगी ने भी अपनी प्रस्तुति से सब का दिल जीता

जमशेदपुर।।सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश सचिव रविशंकर तिवारी के द्वारा, राजेश सिंह औऱ महिला मोर्चा के टीम के सहयोग से जुगसलाई के आर पी पटेल स्कूल में कवि सम्मेलन ,केक काटकर और वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित कर अपना चौथा स्थापना दिवस मनाया ।
हुलास टीम के अध्यक्ष श्यामल सुमन के साथ आयी कवियों की टीम में लता प्रियदर्शनी, डॉ उदय प्रताप हयात, डॉ संध्या सूफ़ी, नवीन कुमार अग्रवाल, जय प्रकाश पांडेय,अजय मुस्कान, विजय नारायण आदि ने अपनी एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति से सबका मन मोहा।
मौका पे मुख्य रूप से पुर्व विधायक सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी, जुगसलाई कि स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मी कुमारी, भाजपा की प्रदेश की मंत्री रीता मिश्रा, जिला के महा मंत्री सह चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अनिल मोदी, डी डी त्रिपाठी, जुगसलाई के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी, वर्तमान अध्यक्ष भाई हनु जैन,डॉ निशांत, डॉ प्रकाश राय पत्रकार अभिषेक गौतम,नीतू दुबे ,एस आर कमलेश, खुशबु कुमारी आदि शामिल हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बंटी सिंह ,राजेशसिंह, प्रवीण प्रसाद, कृष्णकांत पांडेय, उपेन्द्र पांडेय, संजय सिंह, सतीश सिंह,राजन मिश्रा, रंजन पांडेय संस्था कि महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरस्वती साहू शुक्ला हलदर, पुष्पा पाठक रेखा साहू, अरविंद कौर आदि का रहा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker