FeaturedUttar pradesh

मानक विहीन ईट का प्रयोग कर विकास कार्यो मे खुलकर हो रही धांधली

घटिया किस्म के सामग्री का प्रयोग कर बन रहा दिव्यांग शौचालय

नेहा तिवारी
प्रयागराज। विकास खण्ड कोरांव के पूर्व माध्यमिक विधालय देईबाध ये दिव्यांग शौचालय का टैंक बन रहा है।उक्त टैंक को ग्राम प्रधान सुहागी देवी प्रधानपति छविनाथ के देख रेख मे वनवाया जा रहा है।जिसमे थर्ड क्लास के ईटो का प्रयोग करके बनवाया जा रहा है।ग्रामीण का कहना है कि यह ईट कितने दिन टैंक मे टिकेंगे । ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान सुहागी देवी प्रधानपति छविनाथ पर पैसे गबन का आरोप लगाते हुए उक्त प्रकरण की शिकायत ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी कोरांव मे किया तो उन्होने कहा कि शिकायत मिली है जेई को भेज कर जांच कराई जाएगी ।वही पर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान की मिलिभगत से उक्त ईट का प्रयोग किया जा रहा है।ग्रामीणो ने प्रधान वह सेक्रेटरी को मना करने के बावजूद निर्माण कार्य घटिया ईट से हो रहा है।जिसकी पुष्टि उक्त फुटेज से देख सकते है।

Related Articles

Back to top button