FeaturedJamshedpur

सेवा समर्पण अभियान के समापन पर भाजपा कार्यकर्ता भेजेंगे पीएम मोदी को आभार पत्र, पूर्व सीएम रघुवर दास करेंगे अभियान की शुरुआत।

जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा जारी बीस दिवसीय सेवा-समर्पण अभियान के अंतिम दिन भाजपा कार्यकर्ता शहर के विभिन्न स्थानों से पोस्टकार्ड पर शुभकामना संदेश लिखकर पीएम को प्रेषित करेंगे। गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बिस्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर से अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिवस पर लोगों के बीच सेवा-समपर्ण के तहत विभिन्न सेवा कार्य जारी है। इसी कड़ी में, सेवा-समर्पण अभियान के समापन के मौके पर महानगर के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड पर लिखे शुभकामना संदेश उनके नई दिल्ली, लोक कल्याण मार्ग के पते पर प्रेषित करेंगे। वहीं, इस अभियान की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास स्वयं प्रधान डाकघर के माध्यम से पोस्टकार्ड को प्रेषित कर करेंगे। उन्होंने बताया कि महानगर अंतर्गत सभी बूथों से भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी को हस्तलिखित पोस्टकार्ड भेजेंगे। जमशेदपुर महानगर से करीब एक लाख बधाई संदेश भेजने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाध्यक्ष गुँजन यादव ने कहा कि राष्ट्र सेवा में समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे ताकतवर नेताओं में चुने गए है । नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए वायदे के तहत धारा 370 को खत्म किया। राम मंदिर जैसे वर्षों से चले आ रहे मामले को बड़ी ही शालीनता से हल किया। कोरोनाकाल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जरूरतमंद परिवार को निःशुल्क अनाज प्रदान किया। इन सब कार्यों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी को पोस्टकार्ड के जरिये आभार प्रकट करेंगे।

Related Articles

Back to top button