FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मणिपुर बनाम राजस्थान या कहीं और भी करने की घिनौनी कोशिश कर रहे हैं सिर्फ़ ये बतायें ? : धर्मेंद्र सोनकर


जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष नगर धर्मेंद्र सोनकर के निर्देशनुसार जिला सचिव राजा सिंह के नेतृत्व में मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घिनोना कार्य के विरोध में सैकड़ो कार्यकर्ता ने अर्धनग्न होकर काला फीता बांध कर विरोध मार्च सह भाजपा सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम बिरसानगर थाना समीप गुड़िया मैदान से प्रारंभ होकर बारीडीह गोलचक्कर में किया।
श्री सोनकर ने कहा की मणिपुर में हुई घटना का वीडियो देखकर पूरा देश शर्मसार है।जो मणिपुर बनाम राजस्थान या कहीं और भी करने की घिनौनी कोशिश कर रहे हैं सिर्फ़ ये बतायें – क्या उन राज्यों में : ७९ दिन मुख्यमंत्री सब जानते हुए मौन रहा। ७९ दिन बाद पहली गिरफ़्तारी हुई। ७९ दिन बाद पता चला एक नहीं ऐसे सैकड़ों मामले हैं। ७९ दिन गृह मंत्री और महिला विकास मंत्री चुप रहे । ७८ दिन प्रधानमंत्री मौन रहे और बोला तो सिर्फ़ 36 सेकंड ।७८ दिन तक राज्य जलता रहा, महिलाएँ बच्चे झुलसते रहे।समानांतर ढूँढना बंद करो – घिन नहीं आती अपने आप से?

जिला सचिव राजा सिंह राजपुत् ने कहा इंसानियत शर्मसार है पर प्रधान सेवक की मौन टूटता ही नहीं।खुद को विश्वगुरु बताने वाला व्यक्ति मणिपुर पर तब सिर्फ 36 सेकंड बोला, जब सर्वोच्च न्यायालय ने स्वयं संज्ञान लिया। प्रधानमंत्री जी, माफ कीजिए लेकिन आपका दिल देश के लिए नहीं धड़कता है।।पूरे देश, समाज एवं इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह घटना केंद्र सरकार की घोर विफलता एवं संवेदनहीनता का अत्यंत शर्मनाक सबूत हैं।

जिला उपाध्य्क्ष बब्लू झा ने महिला आयोग सदस्य ख़ुशबू सुंदर रील बना रही है। भाजपा के मणिपुर प्रभारी संबित पात्रा झूला झूल रहे हैं ।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुकेश के संगीत का लुत्फ़ उठा रहे हैं ।मणिपुर में ढाई महीने से हिंसा थमी नहीं है ।

इस पुतला दहन आक्रोश कार्यकर्म में धर्मेंद्र सोनकर, परितोष सिंह, राजा सिंह राजपुत्,सुल्तान अहमद, जिला उपाध्यक्ष बब्लू झा,, जिला सचिव जनाब रिजवी,संजीव रंजन, अमित दुबे, अफसर चिंटू,अहमद सफी बादशाह, अजितेश् उज्जैन अमित दुबे,अमित दुबे, शशि भूषण प्रसाद, अजितेश् उज्जैन,राजा सिंह राजपूत, सीनू रेडी, हरे कृष्णा लोहार, मनीष मार्डी, गोविंद बगधल, आसिफ,चिनु, इमरान,रतन, गौतम रविदास,जावेद जमाल, प्रिंस मोहसीन, सोहन शर्मा, पीयूष अग्रवाल, पवन सिंह, अख्तर हुसैन सिकंदर खान गुलाम अली शाजादा सलीम आसान, धीरज सिंह राजू सरकार टीजे नायर गौतम रविदास राजकुमार दास कृष्णा दास आजम सफी एमडी बादशाह उत्तम मुखी देवराज प्रिंस मासी अजय मासी जुबेर संदीप कुमार राहुल कुमार विशाल कुमार अशोक कुमार अशोक गोराई एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button