AccidentFeaturedJamshedpurJharkhand

सेंट्रल स्त्री सतसंग सभा(बीबी जोगिंदर कौर और बीबी राजवंत कौर)गौरी शंकर ने सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी को किया एक लाख का सहयोग

रविंदर सिंह
जमशेदपुर। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के साकची स्तिथ कार्यालय मे स्त्री सतसंग सभा गौरी शंकर रोड ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी को 1लाख की सहयोग राशि दी,जैसा की ज्ञात है सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी द्वारा संगत के सहयोग से कई कार्यों की शुरुआत की गयी है, जिसमे संगत सहयोग कर रही है, आज इसी कड़ी मे गौरी शंकर स्त्री सतसंग सभा ने 1लाख का सहयोग किया,सेंटर कमिटी ने बीबी जोगिंदर कौर और राजवंत कौर को शॉल देकर सम्मानित किया,मुख्य रूप से सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, खजची गुरनाम सिंह बेदी,सलाहकार परविंदर सिंह सोहळ,सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंदर सिंह चिंदे हरदीप सिंह दीपि, हरविंदर सिंह गुल्लु, चरणजीत सिंह, सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, इंदरजीत सिंह,रौनक़ सिंह उपस्थित रहे, वही स्त्री सत्संग सभा की बीबी जोगिंदर कौर, राजवंत कौर रज्जी, परमजीत कौर, बलजीत कौर, मनदीप कौर, चरणजीत कौर उपस्थित रही, सरदार भगवान सिंह एवं सरदार शैलेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से सभा का धन्यवाद किया एवं आम संगत से भी अपील की की वो सहयोग करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker