सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में सिख समाज अपनी छवि को धूमिल ना होने दें : प्रितपाल सिंह बिजी
जमशेदपुर। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में सिख समाज अपनी छवि को धूमिल ना होने दें, क्योंकि जिस तरह से पिछले कई कार्यकाल में प्रधान की जो भूमिका रही है वह बहुत अच्छी नहीं रही है। वैसे वर्तमान समय में जो समाज की छवि धूमिल हुई है इसको गंभीरता से लेते हुए सिख समाज का जो रुतबा रहा है उस को बरकरार रखना बहुत ही जरूरी है। उक्त बातें समाजसेवी एवं न्यूज़ धमाका चैनल के डायरेक्टर प्रितपाल सिंह बिजी ने कही। उन्होंने कहा कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख समाज की आवाज है, जिससे शोषित पीड़ितों को न्याय दिया जाता है और यह परंपरा आगे भी जारी रखनी चाहिए। प्रितपाल सिंह बिजी ने आगे कहा की सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव यदि निर्विरोध हो जाए तो इससे बढ़िया संदेश समाज और शहर में नहीं जाएगा। इस पर गंभीरता पूर्वक सिख समाज को विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले जो भी प्रधान बने सबसे पहले जो सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का भवन और हॉल है उसको पूरा करवाएं, ताकि समाज का कोई भी कार्यक्रम हो लोगों को न्यूनतम दर पर उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही शहर के गुरुद्वारों की भी जो समस्याएं हैं उसका निराकरण किया जाए।