FeaturedJamshedpurJharkhand

स्पोर्ट्स के जरिए भी खिलाड़ी अपना भविष्य बना सकता है : महाबीर मुर्मू

जमशेदपुर । लोकसभा पोटका विधानसभा अंतर्गत पोटका प्रखंड के हाड़तोपा ग्राम पंचायत के ए०आर०डब्लू०एस० मुर्गाघूटू ग्राम के द्वारा आयोजित एक दिवसीय वार्षिक महिला फुटबॉल प्रतियोगिता एवं खेल कूद मुख्य अतिथि के रूप में महावीर मुर्मू उपस्थित होकर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेल का उद्घाटन किए। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में 8 दल ने भाग लिया था जिसमें विजेता दल बी०टी०एम०एस० हाड़तोपा को नगद 7000/- हजार + ट्रॉफी एवं उप विजेता दल आर०के०एस० को 6000/- हजार नगद +ट्रॉफी दे कर पुरुस्कृत किया गया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महावीर मुर्मू ने महिला फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त सह संबोधन में कहा की खेल को खेल की भावना से खेले एवं अनुशासन से खेले ताकि अपना भविष्य बना सके। खेल के साथ पढ़ाई के क्षेत्र में भी बड़चढ़ के हिस्सा ले,खेल से शारीरिक एवं मानसिक को मजबूती आती है। श्री मुर्मू ने ए०आर०डबल्यू०एस० मुर्गाघुटू को इस तरह का भव्य तरीका से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में माटकु पंचायत पूर्व मुखिया बिल्टू हांसदा,डोमजुड़ी ग्राम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जालिम मार्डी, हाड़तोपा पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीमती मालती हांसदा,ग्राम प्रधान उदित कुमार हेंब्रम,युवा नेता दुर्गा प्रसाद हांसदा, मनोज तांती, कारण वीर कालिंदी, प्रतीक दिनकर, सोसाइटी के लोबो मुर्मू, बुद्धेश्वर बास्के, पिथो मुर्मू, चरण, किस्कू, सुनाराम मार्डी,आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button