सूर्य मंदिर समिति द्वारा तीसरी सोमवारी को निकलेगी सामूहिक जलाभिषेक यात्रा, हजारों शिवभक्त करेंगे बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक, सूर्य मंदिर कमेटी ने शुरू की तैयारी
जमशेदपुर। सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में समिति द्वारा पवित्र श्रावण मास के तीसरे सोमवारी को होने वाले आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सूर्य मंदिर द्वारा 21 अगस्त को तृतीय सोमवारी पर होने वाले सामुहिक जलाभिषेक यात्रा की सफलता व भव्यता हेतु विभिन्न्न पहुलओं पर चर्चा की गई। इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह सूर्य मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक रघुवर दास मौजूद थे। पुर्वी विधानसभा क्षेत्र के बारीडीह, बिरसानगर एवं साकची थाना क्षेत्र के मातृशक्ति की मौजूदगी में सम्पन्न बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 21 अगस्त को सुबह 7 बजे शिवभक्त बारीडीह हरि मंदिर मैदान में एकत्रित होंगे। जहां से जलपात्र में जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए सूर्य मंदिर के शिवालय में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे। शिवालय में जलाभिषेक के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण होगा। बताया कि मंदिर कमेटी ने सूर्यधाम में भोलेनाथ के गीत-भजनों से माहौल को भक्तिमय बनाने की तैयारी कर रही है।
बैठक में मंदिर समिति के प्रभारी लक्ष्मीकांत सिंह, राकेश सिंह, उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, संतोष यादव, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, महामंत्री अखिलेश चौधरी, मंत्री रूबी झा, बंटी अग्रवाल, कंचन दत्ता, कृष्णमोहन सिंह, कोषाध्यक्ष अधेन्दू बनर्जी, मीडिया प्रभारी प्रेम झा एवं सह मीडिया प्रभारी प्रमोद मिश्रा समेत कई अन्य मौजूद थे।