सूर्य मंदिर समिति के छठ महोत्सव में छठ गीतों पर जमकर झूमे लोग
आयोजन में ओडिशा राज्य के राज्यपाल रघुवर दास हुए शामिल, सुप्रसिद्ध लोक गायिका निशा पांडेय एवं ममता राउत के भक्ति गीतों की प्रस्तुति ने बांधा संमा
जमशेदपुर। सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सूर्य मंदिर समिति की ओर से रविवार शाम आयोजित छठ महोत्सव में लोगों का जबरदस्त उत्साह दिखा। मंदिर परिसर के शंख मैदान में आयोजित छठ महोत्सव में ओडिशा राज्य के राज्यपाल रघुवर दास मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत तमाम पदाधिकारी व अन्य गणमान्यजनों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोक गायिका निशा पांडेय, सुर संग्राम की विजेता एवं ख्याति प्राप्त गायिका ममता राउत एवं जमशेदपुर की उभरती गायिका स्नेहा मिश्रा व डेजी ठाकुर ने छठ लोकगीत एवं भक्ति गीतों से सभी लोगों का मन मोह लिया। गायिका निशा पांडेय ने जैसे ही गाना शुरू किया तो लोग उत्साह से भर गए और करतल ध्वनि से सरहाना करते हुए अभिनंदन किया। छठ पर्व से जुड़े गीत ‘छठी माई दे देतु ललनवा’ एवं ‘बहंगी उठायी मोदी जी- योगी जी’ समेत अलग-अलग गीतों की स्वर लहरियों का उपस्थित लोगों ने जमकर आनंद उठाया। वहीं, सुर संग्राम की विजेता एवं मशहूर लोक गायिका ममता राउत ने ‘बहंगी लचकत जाए’ एवं ‘कांच ही बांस के बहंगिया’ जैसे लोकप्रिय छठ गीतों से संमा बांध दिया। कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक उत्साहित होकर कार्यक्रम के अंतिम कड़ी तक मंच के समीप डटे रहे। आयोजन संजीवा इवेंट्स के कलाकारों की ओर से प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शामिल ओडिशा राज्य के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में आस्था एवं विश्वास के प्रतीक पर्व छठ पूजा पूरे श्रद्धाभाव से मनाया जाता है। रघुवर दास ने देशवासियों एवं झारखंडवासियों को महापर्व छठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान भास्कर से आराधना करता हूँ कि आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो। उन्होंने कहा कि देश ही नही बल्कि पूरे विश्व भर के जनमानस छठ पूजा को पूरी भक्ति और शक्ति के साथ मनाते हैं। छठ महापर्व एक भारत-श्रेष्ठ भारत का सर्वोच्च उदाहरण है जिसमें सभी लोग जाति, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर एक साथ पर्व की खुशियां मनाते हैं। इसमें प्रयोग की जाने वाली पूजन सामग्री सभी वर्गों के लोगों के द्वारा मिलकर तैयार किया जाता है। कहा कि उन्होंने जीवन में कभी कुछ मांगा नही है, शीतला माता की असीम कृपा और ईश्वर के दूसरे स्वरूप जनता के आशीर्वाद से सामान्य और संघर्षरत मजदूर को जमशेदपुर की जनता ने लगातार प्यार और आशीर्वाद प्रदान किया। इसी की बदौलत एक गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार सुशासन और विकास कार्यों को प्राथमिकता देकर उन्होंने झारखंड में पांच वर्ष तक सफलतापूर्वक सरकार चलाकर लोगों की सेवा की।
श्री दास ने कहा कि शीतला माता और छठी मैया के आशीर्वाद से अब कलियुग के भगवान महाप्रभु जगन्नाथ जी की पावन भूमि ओडिशा राज्य की सेवा करने का अवसर मिला है। कहा कि वे संवैधानिक दायरे में रहकर ओडिशा और झारखंड की जनता के आशा एवं आकांक्षा को पूर्ण करने की दिशा में पूरी ईमानदारी से प्रयास करेंगे। श्री दास ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कलाकार एक दिन में नही बनते हैं। कलाकर वही बनते हैं जिनमें दैवीय शक्ति होती है और इसके पीछे वर्षों की तपस्या और साधना छिपी होती है। संगीत और भजन भी छठ पूजा व अन्य पूजा में भगवान की आराधना करने का साधन होते हैं। महामहिम राज्यपाल रघुवर दास ने सूर्य मंदिर समिति के तमाम पदाधिकारी व सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि समिति ने कोई विवाद में ध्यान ना देकर शांतिपूर्ण तरीके से छठ महोत्सव सम्पन्न कराने सराहनीय निर्णय लिया जिसके लिए उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी।
वहीं, सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर समिति धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में यूँ ही संलग्न होकर अपने दायित्वों का सदैव निर्वहन करती रहेगी। कहा कि छठ पूजा में विघ्न डालने वालों का कल्याण छठी मैया जरूर करेगी। सूर्य मंदिर समिति धर्म और संस्कृति संरक्षण के कार्यों को पूरे भक्तिभाव से जारी रखेगी।
इससे पहले, सूर्य मंदिर समिति की ओर से सभी कलाकारों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान मंच संचालन समिति के वरीय सदस्य दिनेश कुमार ने किया।
कार्यक्रम के दौरान भूपेंद्र सिंह, संजीव सिंह, आनंद बिहारी दुबे, शिवशंकर सिंह, मुन्ना अग्रवाल, अखिलेश चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, प्रेम झा समेत काफी संख्या में अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।