FeaturedJamshedpurJharkhand

सुहाग के लंबी आयु की कामना लिए सुहागिनों ने पूरे विधान के साथ की करवा चाौथ का व्रत, चांद उगते ही पति के हाथों जल ग्रहण कर किया जाएगा वत्र का समापन

जमशेदपुर;सुहाग के लंबी आयु की कामना का महापर्व करवा चाौथ सुहागिनों ने पूरे विधी-विधान के साथ मनाया। अहले सुबह मान्यताओं के अनुसार सास के हाथों सरगी लेने के बाद सारा दिन त्योहार की तैयारी में जुटी रही। पूजा की थाली सजाई, और पूजन साम्रगी जुटाने को लेकर उत्सुक रही। निर्जला उपवास कर शाम ढलते ही सुहागिनों ने सुहाग का लाल जोड़ा धारण कर और सोलह श्रृंगार कर सामूहिक पूजा-अर्चना के लिए जुटी। मौके पर सुहागिनों ने सामूहिक रुप से करवा चाौथ के पांरपरिक गीत गुनगुनाते हुए पूजन की थाली का परिक्रमा कराई, और माता करवा चाौथ की पूजा कर सुहाग के लंबी आयु की कामना किया। इस दौरान हर सुहागिनें पूरे विधी-विधान के साथ माता करवा का आह्वान किया। करवा चाौथ की पूजा को लेकर सबसे अधिक उत्साहित नवविवाहिताएं रही। जो पूरे उत्साह के साथ विधी-विधान को पूर्ण करने के लिए जुटी हुई थी। करवा चाौथ के पांरपरिक गीत गुनगुनाते हुए सुहागिनों ने पूजा की थाली की परिक्रमा कराई। । जबकि देर रात चंद्र देव के निकलने के बाद छलनी में पति के चेहरे को देखा, और चंद्र देव के दर्शन कर पति के हाथों जल ग्रहण कर करवा चौथ वत्र का समापन जाएगा ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker