FeaturedJamshedpurJharkhand

सुशासन बाबू का दावा साबित हो रही हवा_हवाई अपराधियों में बिहार पुलिस का खौफ खत्म राजधानी पटना में हर दिन तड़तड़ा रही गोलियां: रालोजपा

बिहार पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती डॉ स्मिता शर्मा एवं प्रदेश संगठन सचिव महिला प्रकोष्ठ श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने कहा कि अपराधियों में भाग, जनता में विश्वास पीपुल फ्रेंडली पुलिसिंग जैसे बिहार पुलिस के दावे राजधानी पटना में स्लोगन तक सिमट गए हैं। जिले में प्रतिदिन गोलियां तड़तड़ा रही है हत्याओं का ग्राफ बढ़ गया है। श्रीमती डॉ स्मिता शर्मा ने कहा कि चेन, मोबाइल और नगदी, हत्या जैसी वारदातों के कारण शहरवासी घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं। वह भी तब, जब जिले की कमान डीआईजी स्तर के अधिकारी के पास है। उनके अधीन फील्ड वर्क के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक रैंक के ट्रैफिक एसपी,चार एसपी,सात सहायक पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक, 70 से अधिक इंस्पेक्टर, 12 सौ से अधिक एसआई व एएसआइ और लगभग सात हजार जवान हैं। इसके अलावा तकनीकी सेल और जिला सूचना इकाई की टीम है। गस्ती एवं विधि व्यवस्था संरक्षण में बिहार विशेष सशस्त्र बल और होमगार्ड के जवान भी लगे हैं। बावजूद इसके अपराध पर लगाम लगाने में पटना पुलिस सफल साबित नहीं हो रही आखिर क्यों?श्रीमती सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बिहार में बनते ही अपराधी बेखौफ हो गए हैं जैसे मानो पटना पुलिस का उनमें कोई खौफ ही नहीं है। जैसे कि 24 जनवरी: कदमकुआं में सैटी की की गोली मारकर हत्या। 27 जनवरी:एसएसपी कार्यालय के सामने छात्र की गोली मारकर हत्या। 29 जनवरी:पुलिस मुख्यालय के पास छात्र उज्जवल की गोली मारकर हत्या। 31 जनवरी: कंकड़बाग में बरात पर अंधाधुंध फायरिंग में दरोगा के रिश्तेदार की हत्या। बैंड मास्टर हुआ घायल। 31 जनवरी:पिस्टल दिखा बुद्धा मार्ग में यूवती से लूटपाट। 1 फरवरी: बैरिया बस स्टैंड के पास हथियार दिखा दंपति से लूट। 5 फरवरी:बहादुरपुर में रंगदारी वसूलने के दौरान पुलिस पर फायरिंग। 6 फरवरी: चौक में हथियार के बल पर 5.62 लाख रुपया की लूट। 6 फरवरी: नौबतपुर में मुकदमा वापस नहीं लेने के लिए युवक को मारी गोली। 8 फरवरी: शास्त्री नगर में आधी रात बाद हथियारबंद अपराधियों ने दो नाबालिग समेत चार लोगों को गोली मार कर घायल कर दिया। 9 फरवरी: अगमकुआं थाना क्षेत्र में आइएसबीटी के पास सतनाम रथ बस सर्विस के मालिक कृपाशंकर सिंह की गोली मारकर हत्या फायरिंग में 2 जख्मी हुए थे। श्रीमती सिन्हा ने कहा कि इन सभी अपराधियों घटनाओं का जिम्मेदार कौन शासन या प्रशासन? डॉ स्मिता शर्मा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राज्य की भाग डोर नहीं संभल रही है तो उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button