FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सुरेश संथालिया के नेतृत्व में चेंबर चुनाव के प्रचार के लिए अलग-अलग क्षेत्र में जाकर लोगों के विचारों को जाना

जमशेदपुर। चैंबर चुनाव के प्रचार के लिए आज सुरेश सोंथालिया और उनके समर्थकों ने पूरे दिन अलग-अलग चेहरों में जाकर मत आंकड़ों से बात की और उनकी समस्याएं जानीं। सुबह 9 बजे शुरू हुआ काफिला रात के 9 बजे तक बदस्तूर जारी रहा। सबसे पहले टीम को दो हिसों में बांटकर सोंथालिया स्वयं मैंगो छेत्र के दौर पर निकल गए। वहां एक-एक दुखंदर ने उनको समर्थन देने की बात कही। आम की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम है। सोंथालिया ने समस्या की मूल वजह गलत ढंग से पार्क की गई गाड़ियों को बताया अत: इस दिशा में उछित प्रयास करने का आश्वासन दिया। वहीं दूसरी या उपाध्याय प्रत्याशियों की एक टीम जुगसलाई के बचे हुए दुखंदरों से मिल्ने निकली। तथा उनसे टीम सोंथालिया के पक्ष में वोट देने की अपील की। ग्यारह बजे से सोंथालिया गुट के गढ़ बिस्टुपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू हुआ। एक एक कर कई दुखंदर काफिला का हिसा बांटे चले गए। डायगोनल रोड से होता हुआ काफिला कमानी सेंटर की ओर बढ़ गया। इस बीच चैंबर के पेशेवर सदस्यों से टीम ने उनके कार्यालय जा कर समर्थन मांगा। कमानी सेंटर के तमाम दुखंदरों ने सुरेश सोंथालिया के साथ बिताए पुराने दिन याद किए एवं उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस बीच बिस्टुपुट से जुड़ा सबसे बड़ी समस्या रजिस्ट्री का रुका हुआ होना बताया गया। सुरेश सोंथालिया ने आश्वासन दिया कि पहले भी इस बारे में हम प्रयास करते आये हैं। अगर हम चुनकर आते हैं तो इस दिशा में राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें समझाएंगे कि रजिस्ट्री ना होने की वजह से जमशेदपुर शहर का विकास रुका हुआ है। बहार का पैसा यहाँ नहीं आ रहा है और इस राज्यकोश का भी भारी नुक्सान हो रहा है। हम इसका कोई स्थायी हल निकालवाने की कोशिश करेंगे।
शाम को बिस्टुपुर मेन रोड एवं इसके आस-पास का दौरा किया गया। तत्पश्चात अंदर बाजार का दौरा किया गया। सभी ने पूरी टीम का अभिनंदन किया एवं अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।

आज के चुनाव प्रचार में मुख्य रूप से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुरेश सोंथालिया के साथ, महासचिव पद के उम्मीदवर भरत वसानी, उपाध्‍यक्ष ट्रेड नितेश धूत, उद्योग महेश सोंथालिया, पी आर डब्लू सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, कर और वित्त चार्टर्ड अकाउंटेंट दिलीप गोलेछा, सचिव पी आर डब्लू के लिए पवन शर्मा, सचिव उद्योग सांवरमल शर्मा, सचिव टैक्स के लिए पीयूष चौधरी अधिवक्ता तथा कार्यसमिति पद के लिए अजय चेतानी, अक्षय अग्रवाल, अमित सरायवाला, आनंद चौधरी, अनंत मोहनका, अनुराग अग्रवाल, आशीष मित्तल, बी.एन. शर्मा, बिमल बकरेवाल, सी. ए. कौशलेंद्र दास, दीपक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल (रामुका), दिलीप कुमार गोयल, हर्ष अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, मोहित शाह, मुकेश शर्मा, पंचम गुप्ता, पंकज छावछरिया, राज जयसवाल, राजेश कुमार अग्रवाल अधिवक्ता, राजेश सांघी, राजेश जयसुका, रमेश अग्रवाल, रमेश सोंथालिया, शांतनु घोष, सुशील अग्रवाल, सुशील मित्तल, विकेश दुबे, विकाश सिंघानिया एवं इसके सार्थक सी ए अंकित अग्रवाल, किशन सांघी, समीर मकानी, कौशल नागेलिया, अरविंद मिश्रा इत्यादि का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker