FeaturedUttar pradesh

टीचर क्रिकेट लीग : क्रिकेट प्रतियोगिता में शिक्षकों ने किया प्रतिभाग, दिखा उत्साह

एसपी विनीत जायसवाल ने दीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर किया शुभारंभ

हाथरस। पुलिस अधीक्षक जनपद हाथरस विनीत कुमार जायसवाल ने जनपद हाथरस के डीआर बी इण्टर कालेज के क्रीड़ास्थल में आयोजित होने वाली टीचर्स क्रिकेट लीग(T.C.L) क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर किया इस अवसर पर प्रवीन उपाध्याय अश्वनी शर्मा गौरव पचौरी राघवेन्द्र आदि आयोजक कमेटी के सदस्यगण एवं प्रतियोगिता में भाग ले रहे बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की क्रिकेट टीम मौजूद रहीं । वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख रहे स्व.आलोक गुप्ता जी की स्मृति में डी.आर.बी. इण्टर कॉलेज के क्रीडास्थल पर आज बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापकों हेतु टीचर्स क्रिकेट लीग(T.C.L) क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा फीटा काटकर व दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया । इस अवसर पर प्रवीन उपाध्याय व आयोजक कमेटी के अन्य सदस्यगण द्वारा पुलिस अधीक्षक को बुके भेटकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी आयोजकों एवं खिलाड़ियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं व बधाई दी । वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर सम्बोधित करते हुए बताया कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलें तथा प्रतियोगिता के नियमों का पालन करते हुए सच्ची निष्ठा एवं ईमानदारी से प्रतियोगिता में भाग लेने तथा प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु प्रोत्साहित किया तथा खिलाडियों की हौसला अफजाई करते हुए बताया कि खिलाडी अपने कौशल का प्रदर्शन कर जीत हासिल करें । साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं से आपसी भाईचारा एवं एकता बढती है तथा खेलों से शरीर शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनता है । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथम मैच के मैन ऑफ द मैच रहे प्राइमरी स्कूल भिंतर ब्लॉक हसायन के सहायक अध्यापक धर्मवीर सिंह को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

संवाददाता अनिल चौधरी
जनपद हाथरस

Related Articles

Back to top button