सुरक्षा समाज पार्टी ही बिहार का विकल्प: लक्ष्मी सिन्हा
बिहार । पटना सुरक्षा समाज पार्टी ही बिहार का विकल्प है। बिहार की सभी पार्टियां एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं, उन्हें जनता की जनहित के मुद्दों से कोई मतलब नहीं उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी प्यारी है कुर्सी के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं। बिहार में आप भाजपा, कांग्रेस,राजद,जदयू, हम, लोजपा, आदि किसी भी पार्टी को वोट दें मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार ही रहते हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार की राजनीतिक की क्या हाल है। यह बातें सुरक्षा समाज पार्टी की बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने आसनसोल से लौट के क्रम में शनिवार को पत्रकारों से कहा। श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने कहा कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर हैं, रोजगार शून्य है,महंगाई बेलगाम है,युवा बेरोजगार है, इन सभी मुद्दों को छोड़कर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है। तो फिर जनता को कौन देखेगा? साहब आपको महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पर काम करनी चाहिए। जनता ने आपको चुनकर इसी कारण भेजा है। लेकिन आप जनता के जनादेश को तार-तार कर रहे हैं। कभी इस डाल पर कभी उसे डाल पर जनता सब देख रही है आपको जवाब भी देगी। श्रीमती सिन्हा ने आगे कहा कि हमारी पार्टी सर्वप्रथम महिला एवं युवाओं को रोजगार की बात करेगी एवं बिरधा पेंशन, विधवा पेंशन एवं विकलांग पेंशन बिहार सरकार₹400 दे रही है जो की इनके जनजीवन के लिए बहुत ही काम है। सुरक्षा समाज पार्टी बिहार सरकार से मांग करती है कि विधवा पेंशन, बिरधा पेंशन एवं विकलांग पेंशन को 400 के जगह पर₹3000 देने की घोषणा करें। नहीं तो हमारी पार्टी सड़क पर उतरेगी।