*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*17- जून- शनिवार*
👇
*===============================*
*1* गुजरात से गुजर गया ‘बिपरजॉय’, पीछे रह गए निशान…हजारों गांवों की बिजली गुल; उखड़े सैकड़ों पेड़, तस्वीरों मे दिखा तबाही का मंजर
*2* बिपरजॉय कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदला, अगले 12 घंटे में और कमजोर होगा; गुजरात में नुकसान का सर्वे होगा, अमित शाह भी पहुंचेंगे
*3* मौत के साए में गूंजी जीवन की किलकारियां, बिपरजॉय चक्रवात के बीच 709 बच्चों ने लिया जन्म
*4* मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात राहत प्रबंध के साथ गर्भवती महिलाओं की देखभाल की भी पुख्ता व्यवस्थाएं कराई थी। सरकार ने चक्रवात प्रभावित जिलों की 1152 गर्भवती महिलाओं को पहले ही सुरक्षित स्थलों पर पहुंचा दिया था।
*5* संसद, विधानसभाओं में सुनियोजित तरीके से हंगामा करने से लोकतंत्र की गरिमा कम होती है : ओम बिरला.
*6* नेहरू मेमोरियल का नाम बदले जाने पर भड़के खड़गे, कहा- जिनका कोई इतिहास नहीं, वे दूसरों के इतिहास को मिटाने चले हैं.
*7* मणिपुर हिंसा पर चुप्पी तोड़े PM मोदी, जल्द से जल्द करें राज्य का दौरा…कांग्रेस ने कसा तंज
*8* आदिवासियों की जंग, हिंसा रुक ही नहीं रही, क्या मणिपुर राष्ट्रपति शासन की ओर जा रहा है?
*9* मोटे अनाज के फायदों पर ग्रैमी विजेता फालू ने गाया विशेष गीत, सुनाई देगी पीएम मोदी की भी आवाज
*10* जीएसटी चोरी रोकने के लिए चलाने जा रहे अभियान की वित्त मंत्री ने की समीक्षा, अब तक मिले 11,140 फर्जी रजिस्ट्रेशन
*11* पीएम मोदी जोधपुर में करेंगे 3000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत, अमित शाह उदयपुर, नड्डा कोटा आएंगे,बीजेपी के तीन टॉप लीडर्स- पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द ही राजस्थान दौरे पर आएंगे
*12* गहलोत पर हमला, भड़के गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा ‘मेरे पास अशोक गहलोत और वैभव गहलोत का काला चिठ्ठा है’!
*13* रावण और दुर्योधन जैसे अहंकारी भी चले गए, सीकर सांसद बोले – उनका राजपाठ नहीं रहा, कांग्रेस का भी नही रहेगा
*14* उडीसा रेल हादसा: बिहार के युवक ने दम तोड़ा, मौत का आंकड़ा 290 पहुंचा; 81 शवों की अब तक नहीं हुई शिनाख्त
*15* ट्रेन में सामान की रक्षा खुद नहीं कर पाते तो रेलवे जिम्मेदार नहीं, सुप्रीम कोर्ट की दो टूक
*16* कर्नाटक की जीत से नहीं इतराएं, लोकसभा चुनाव में बदल सकता है जनता का मूड; शशि थरूर ने कांग्रेस को किया आगाह
*17* भाजपा को हराने के लिए शरद पवार का फॉर्मूला, बोले- न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर एकजुट हों विपक्षी दल
*18* एनसीपी के नेता अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उनकी तुलना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी से कर दी,अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी इनके कारण कई राज्यों में है.
*19* कर्नाटक में बदला सिलेबस तो महाराष्ट्र की सियासत में आया नया ‘चैप्टर’, देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे से पूछे सवाल, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से पूछा कि अब वो क्यों नहीं बोल रहे?
*20* कर्नाटक की सिद्दारमैया कैबिनेट ने दो अहम फैसले लिए. पहला सिलेबस से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर पर केंद्रित चैप्टरों को हटाने का निर्णय है. वहीं दूसरा धर्मांतरण रोधी कानून को निरस्त करने का फैसला है
*21* आदिपुरुष के खिलाफ दिल्ली HC में जनहित याचिका, रामायण और भगवान राम के अपमान का आरोप; फिल्म को बैन करने की मांग
*22* ‘संस्कृति का मजाक, तथ्यों से छेड़छाड़ और खराब डायलॉग…’, रिलीज के साथ नए विवादों में घिरी ‘आदिपुरुष’
*23* चक्रवात बिपरजॉय के कारण राजस्थान में बारिश, कई इलाकों में रेड अलर्ट
*===============================*