ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

सुनित शर्मा ने मंत्री डॉ इरफान अंसारी मंत्री दीपक पांडे से मुलाकात कर रखी मांग

चाईबासा। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनित शर्मा ने मंत्री डॉ इरफान अंसारी मंत्री दीपक पांडे से रांची में उनके आवास पर मुलाकात किया। मुलाकात के दौरान सुनीत शर्मा ने पेसा कानून, पंचायती राज और किस न्याय पर सरकार से मांग रखी एवं मंत्रियों ने सभी बिंदु पर विचार को आश्वस्त किया। मांग में पंचायत राज और पेसा कानून असल स्वरूप में लागू हो । Fund, Function & Functionary पंचायत और नगरपालिका को हस्तांतरित किया जाए। मनरेगा मजदूरी दर 400 रुपए किया जाए। पंचायतों को उसके 29 विभाग हस्तांतरित किया जाए। ग्राम सभा को पूर्ण अधिकार दिया जाए । स्वामीनाथन आयोग के सिफारिश के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी किसानों के हित में दिया जाए । प्रत्येक कृषि भूमि तक सर्वोत्तम ज्ञान एवं प्रथाओं का प्रसार करने के लिए कृषि विस्तार सेवाओं की प्रणाली को पुनर्जीवित करें। कृषि विज्ञान केंद्रों की संख्या बढ़ाए और प्रत्येक केंद्र पर अधिक वैज्ञानिकों की नियुक्ति करें । पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना हो ताकि राज्य के विद्यार्थियों एवं पशुपालकों को इसका लाभ मिल सके ।

Related Articles

Back to top button