FeaturedJamshedpurJharkhand

सुनारी थाना शांति समिति की बैठकसर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए डॉ अमल पात्रों एवं सचिव के लिए अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू को मनोनीत किया गया

जमशेदपुर । सुनारी थाना शांति समिति की बैठक मैं शांति समिति के स्वर्गीय आर के गुजराल अध्यक्ष जी निधन होने से रिक्त पद पर आज थाना परिसर में सुनारी थाना प्रभारी विष्णु रावत एवं शांति समिति के सभी सदस्य गण की उपस्थिति में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए डॉ अमल पात्रों एवं सचिव के लिए अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू को मनोनीत किया गया थाना प्रभारी अपने संबोधन में कहा कि पूर्व की तरह शांति समिति क्षेत्र में अच्छे कार्यों से अपनी पहचान जिला प्रशासन के समक्ष बनाई है उसी प्रकार मनोनीत अध्यक्ष एवं सचिव से आशा है कि सुनारी क्षेत्र में शांति समिति अच्छा कार्य कर और प्रगति कर अपनी पहचान बरकरार रखेगी डॉक्टर अमल पात्रो ने शांति समिति के बैनर तले चिकित्सा शिविर लगाने का आश्वासन दिए एवं सभी कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर चलने का भी आश्वासन दिया गया सचिव सुधीर कुमार पप्पू अधिवक्ता ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं शिक्षा एवं नशा मुक्त अभियान पर शिविर लगाकर एवं क्षेत्र में रैली कर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाई जाएगी एवं सभी उपस्थित सदस्य के द्वारा मनोनीत पदाधिकारियों को आश्वासन दिया गया कि आपके दिशा निर्देश पर सभी सदस्य कार्य करने के लिए तत्पर रहेंगे इस बैठक में थाना प्रभारी विष्णु रावत समस्त सुनारी थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं शांति समिति के सभी सदस्य द्वारा अध्यक्ष एवं सचिव को माला पहनाकर स्वागत किया इस बैठक में सरबजीत सिंह बॉर्बी त्रिभुवन यादव कविंद्र कुमार प्रदीप लाल बंटी शर्मा संतोष सिंह संजय यादव मनदीप सिंह दीपक यादव संतोष जैन मोहम्मद आजाद मोहम्मद ताहिर मनीष सिंह हर्ष नायडू सरिता देवी प्रेमनाथ सिंह चरणजीत सिंह चमन गिल सतबीर सिंह संजय पांडे श्याम सुंदर शर्मा जय कुमार दुबे एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button