FeaturedJamshedpurJharkhand

सुखवंत सिंह सुक्खू बनाये गए महासचिव, नगरकीर्तन से पहले मानगो नौजवान सभा यूनिट में भारी फेरबदल

जमशेदपुर। सुखवंत सिंह सुक्खू को सिख नौजवान सभा मानगो यूनिट का महासचिव बनाया गया जबकि जगजीत सिंह विंकल को कोषाध्यक्ष और हरप्रीत सिंह अमन को सचिव पद पर आसीन करते हुए सिख नौजवान सभा मानगो यूनिट में भारी फेरबदल किया गया है।
सोमवार को इस मानगो सिख नौजवान सभा के प्रधान जगदीप सिंह गोल्डी ने बताया की सभा की एक बैठक सोमवार को रखी गयी थी जिसमे नगरकीर्तन की सेवा को लेकर काफी विचार विमर्श हुआ साथ ही साथ सभा में फेरबदल को लेकर भी चर्चा हुई। जगदीप ने बताया कि प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी को मुख्य सलाहकार बनाया गया है। साथ ही और भी फेरबदल किये गए है।
नयी कमिटी इस प्रकार है : गुरबचन सिंह-चेयरमैन, जगदीप सिंह-प्रधान, महासचिव-सुखवंत सिंह सुक्खू, साहेबपाल सिंह एवं गुरपाल सिंह-मीत प्रधान, हरप्रीत सिंह अमन-सचिव, जगजीत सिंह विंकल-कोषाध्यक्ष, अमरिंदर सिंह रोशा-ऑडिटर, हरविंदर सिंह जमशेदपुरी-मुख्य सलाहकार, मनप्रीत सिंह मन्नी एवं प्रभजोत सिंह-सीनियर मीत प्रधान, हरपाल सिंह संधू, गुरविंदर सिंह, शेरा सिंह धामी, रविंदर सिंह प्रिंस, हीरा सिंह, बलविंदर सिंह बब्बू, रवि सिंह, गुरमीत सिंह, मनप्रीत सिंह- सलाहकार नियुक्त किये गए है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker