FeaturedJamshedpur

सुकर्मा योग में दुर्गा अष्टमी की हुई पूजा-अर्चना, कोरोना पर भारी पड़ा श्रद्धालुओं की भक्ति


रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. मानगो-डिमना रोड में बुधवार को मानगो सार्वजनिक पूजा समिति ने आश्विन शुक्ल अष्टमी तिथि को महाअष्टमी की पूजा किया. कोरोना गाइड लाइन का खास ख्याल रखा गया. इस साल पूजा पंडाल में पूजा पाठ हुआ , लेकिन पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं की पूजा थाली नहीं लिया गया. इसी तरह सभी पूजा पंडालों में पूजा किया गया. सभी पूजा पंडाल में पुलिस प्रशासन की तैनाती दिखी. आज के दिन मां महागौरी की विधि विधान से पूजा हुई. कई स्थानों पर आज के दिन ही कन्या पूजन और हवन किया. आज नवरात्रि की महा अष्टमी है, आज पूरे दिन सुकर्मा योग है. यह मांगलिक कार्यों के लिए अच्छा माना जाता है. दुर्गा अष्टमी का व्रत सुकर्मा योग में है. आज बुधवार के दिन आपको गणेश जी की भी पूजा करनी चाहिए. आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल के अलावा सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त आदि के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.

आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 06 बजकर 21 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 05 बजकर 54 मिनट पर होगा.

14 अक्टूबर का शुभ समय
सुकर्मा योग: 14 अक्टूबर को प्रात: 03 बजकर 54 मिनट तक.

अभिजित मुहूर्त: आज ऐसा कोई मुहूर्त प्राप्त नहीं है.

विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 03 मिनट से दोपहर 02 बजकर 49 मिनट तक.

अमृत काल: 14 अक्टूबर को प्रात: 03 बजकर 23 मिनट से प्रात: 04 बजकर 56 मिनट तक.

Related Articles

Back to top button