FeaturedJamshedpurJharkhand

रंगारंग मार्च पास्ट अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के मास्टर एथलीटों के द्वारा मशाल दौड़

जमशेदपुर । एक दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप का जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में बतौर मुख्य अतिथि सीईओ जेएफसी मुकुल विनायक चौधरी अपने कर कमलों द्वारा राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का विधिवत झंडोत्तोलन कर मशाल प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

मौके इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरस्कार जीते हुए एवं नवोदित एथलीटों के द्वारा मशाल दौड़ का आयोजन हुआ इसके ठीक उपरांत बैंड की धुन पर रंगारंग मार्च पास्ट का आयोजन हुआ । बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह , अर्जुन पुरस्कार विजेता अमर सिंह , टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते , महासचिव आरके सिंह , समाजसेवी विजय सिंह , पूर्व जिला परिषद सदस्य गणेश सोलंकी मौजूद रहे इसके अलावा मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन आफ झारखंड के चेयरमैन गुरुदेव सिंह , अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक कोच आरिफ इमाम, अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट अवतार सिंह और संघ के महासचिव अंतर्राष्ट्रीय मास्टर एथलीट एस के तोमर ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन स्वागत किया। इस दौरान मंच पर कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय मास्टर एथलीट एवं पूर्व एथलीट विराजमान रहे। मुख्य अतिथि के कार्यक्रमों से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मास्टर दलितों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही शहर के नवोदित युवा एथलीटों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि सीईओ जेएफसी मुकुल विनायक चौधरी ने अपने संबोधन में सफल आयोजन के लिए आयोजकों को और प्रतिभागी मास्टर्स एथलीटों को शुभकामना एवं बधाई दिया। उन्होंने झारखंड के मास्टर्स एथलीटों द्वारा अर्जित उपलब्धियों के लिए खुशी जाहिर करते हुए आगामी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड राज्य के लिए और अधिक पुरस्कार जीतने की अग्रिम शुभकामना दिया साथ ही सफल आयोजन से अभिभूत होकर मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड को आश्वासन दिया भविष्य में उनका भरपूर सहयोग मिलता रहेगा । इस सफल आयोजन में झारखंड ( राज्य ) के 12 जिलों जिसमें मुख्य रुप से – रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम ,सरायकेला खरसावां, धनबाद ,बोकारो ,हजारीबाग, गुमला , रामगढ़, तमाड़, लोहरदगा और खूंटी जिला के कुल 350 से अधिक मास्टर एथलीटों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। जहां पुरुषों के लिए 5 आयु वर्ग निर्धारित किए गए वहीं महिलाओं के लिए 4 आयु वर्ग निर्धारित किए गए थे पुरुषों के लिए कुल 46 स्पर्धा और महिलाओं के लिए 30 स्पर्धा आयोजित किए गए। जिसमें सर्वाधिक 175 महिला और 50 पुरुष खिलाड़ी मेजबान जिला का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इस चैंपियनशिप में 85से अधिक आयु के 07 खिलाड़ियों ने भाग लिया 70 से अधिक आयु वर्ग में 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजक के द्वारा अपनी आयु वर्ग में विजई परफॉर्मेंस के आधार पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक और मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। चैंपियनशिप के समापन बेला में संघ के महासचिव एसके तोमर ने एसोसिएशन की तरफ से विशेष सहयोग के लिए टाटा स्टील ,प्रायोजकों, तकनीकी अधिकारियों, प्रतिभागी मास्टर एथलीटों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। 70 से अधिक आयु वर्ग में 400 मीटर की दौड़ में प्रथम अचिंतो प्रमाणिक द्वितीय विंसेंट गोराई तीसरे स्थान पर रहे लक्ष्मण राव इसी वर्ग में गोला फेंक की स्पर्धा में जसपाल मंगल को स्वर्ण अवतार सिंह को रजत एवं तनिक सिंह को कांस्य पदक , लंबी कूद की स्पर्धा में उमा शंकर शुक्ला को स्वर्ण सरफराज अहमद को रजत और हुसैनी लोहरा को कांस्य पदक प्राप्त हुआ 60 प्लस आयु वर्ग में जैवलिन थ्रो में अनूप कुमार नाग को स्वर्ण डॉक्टर उन्नीकृष्णन को रजत और सिल्वेस्टर तिर्की को कांस्य पदक , ट्रिपल जंप में डॉक्टर विभूति भूषण को स्वर्ण और मोहम्मद शब्बीर हुसैन को रजत पदक, 400 मीटर की दौड़ में लखविंदर हादसा को स्वर्ण तिलक बारी को रजत और रविंदर प्रसाद को कांस्य पदक लंबी कूद की स्पर्धा में लखविंदर हंसता को स्वर्ण डॉक्टर विभूति भूषण को रजत एवं तिलक बारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ प्राप्त हुआ 1500 मीटर की दौड़ में 50 से अधिक आयु वर्ग की श्रेणी में भीमसेन देवगम को स्वर्ण, एल महानता को रजत एवं चंद्र प्रसाद को कांस्य पदक , एक 100 मीटर की फर्राटा दौड़ में जेन वीभ लकड़ा को स्वर्ण मालती देवी को रजत और पुष्प लता सोए को कांस्य पदक, 200 मीटर की दौड़ में जे लकड़ा को स्वर्ण पुष्प लता सोए को रजत और मालती देवी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button