FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सी पी समिति मध्य विद्यालय, केबुल बस्ती में श्री वेदांत सेवा समिति के सहयोग से मना तुलसी और गीता पूजन दिवस

भारत में तुलसी और गीता प्रत्येक घरों में पूजी जाती है : दिनेश कुमार

जमशेदपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती गोलमुरी में श्री वेदांत सेवा समिति, जमशेदपुर के सहयोग से तुलसी पूजन दिवस और गीता जयंती विद्यालय सभागार में बच्चो के बीच मनाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विधालय समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार, महासचिव परमानंद कौशल और प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार ने कहा की बच्चो को अपनी सांस्कृतिक विरासत की जानकारी देना आवश्यक है, भारत में तुलसी को माता की तरह प्रत्येक घरों में पूजा जाता है साथ ही इसका उपयोग औषधि के रूप में भी हम सभी लोग करते है, कोरोना काल में तुलसी के पत्ते जीवन रक्षक भी बने इसलिए तुलसी के महत्व और उपयोग को जानना आवश्यक है, भागवत गीता को मोक्ष एकादशी के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को समझाया था अतः इस दिन को गीता जयंती के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम का संचालन श्री वेदांत सेवा समिति की सदस्या अर्चना सिंह ने किया उन्होंने बच्चो और शिक्षको को तुलसी के फायदे और महत्व से अवगत करवाया और रविवार को क्यो तुलसी की पूजन नही की जाती है इन सभी विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला, कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों को भागवत गीता भेट की गई, और बच्चो और शिक्षको ने विधिविधान के साथ तुलसी और गीता का पूजन किया, कार्यक्रम में विशेष रूप से कविता सिंह भी उपस्थित थी, धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से शिवम, पाल, रामजन्म, अंचल राय, अर्चना सिंह, मीना प्रसाद, लता सोनी, रानी शर्मा और शिक्षको में कौशिक दत्ता, हीरादास मानिकपुरी, रेखा कुमारी, अनुसुइया कुमारी, सीमा, त्रिलोचन कौर, संगीता मेरी सोरेन, सुमन सिंह, रोशनी ठाकुर, तारकेश्वरी देवी, नीलम शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button