सीबीएसई की 10वीं -12वीं के विद्यर्थिय जिस शहर में हैं वहीं रह कर दें सकते है परीक्षा
जमशेदपुर;केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं टर्म-1 की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को सुविधा उपलब्ध करने पर विचार कर रहा है. इसके तहत जिस शहर में है, उसी शहर में रहते हुए परीक्षा दे की सुविधा मिल सकती है. बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखने को भी कहा है. ताकि बोर्ड द्वारा जारी निर्देश का पालन किया जा सके. बोर्ड द्वारा एक तय समय दिया जायेगा, जिसके तहत विद्यार्थियों को स्कूल से अनुमति लेनी होगी. इसके लिए पहले विद्यर्थियों को अपने स्कूल से संपर्क करना होगा. स्कूल को जानकारी देनी होगी. इसके बाद स्कूल बोर्ड को इस बात की जानकारी देगा. इसके लिए एक तय सीमा दी जायेगी, जिसमें विद्यार्थियों को आवेदन करना होगा. तय समय खत्म होने के बाद विद्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं होगा. मालूम हो कि कोरोना काल में बहुत दिनों से स्कूल बंद होने के कारण बहुत से विद्यार्थी अपने शहर में मौजूद नहीं हैं. जिस कारण केंद्र द्वारा विद्यार्थियों को उसी शहर में रहकर परीक्षा देने की सुविधा पर विचार कर रहा है.