FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सीजीपीसी ने रविंदर कौर को गुरमत संगीत सीखाने के लिए हरमोनिया भेंट किया

जमशेदपुर । सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सेंट्रल कमेटी कार्यालय में गुरमत संगीत क्लास चलाने के लिए बीबी रविंदर कौर को हरमोनिया भेंट किया गया गायत्व्य है कि बीवी रविंदर कौर रिफ्यूजी कॉलोनी में बच्चों को कीर्तन तबला हरमोनिया सीखने का कार्य कर रही है I
सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने अपने संबोधन में धार्मिक क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी लोगों को समय-समय पर सहयोग देने का आश्वासन दिया और बीवी रविंदर कौर के प्रति आभार भी प्रकट किया इस मौके पर चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव अमरजीत सिंह सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी सचिव परमजीत सिंह रोशन एवं बीवी रविंदर कौर के पति दविंदर सिंह खास तौर से उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button