FeaturedJamshedpur
सिदगोड़ा बाजार में अज्ञात चोरों ने की चोरी, लाखों के सामान लेकर हुए फरार
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. सिदगोड़ा बाजार के दो दुकानों में बीती रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। बाजार में स्थित गीतांजलि स्टूडियो के मालिक ने बताया कि हमें किसी ने फोन किया, तो भागे भागे दुकान की और आए। यहां आने पर देखा की अंदर से चोरों ने लाखों का कैमरा, प्रिंटर समेत अन्य उपकरण भी ले गए चोर। वहीं दूसरे दुकानदार जनरल स्टोर के मालिक ने बताया कि यहां आए दिन ऐसी घटना को अंजाम चोरों के द्वारा दिया जाता है, इसकी सूचना प्रशासन को हम सभी दुकानदारों ने कई बार दिया पर कोई फर्क अभी तक नहीं पड़ा।