FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सिख समुदाय को रेल मंत्री का बड़ा आश्वासन

जमशेदपुर । टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पहुंचने पर सांसद विद्युत वरण महतो के साथ सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में रेल मंत्री से मिला सर्वप्रथम सिख समुदाय की ओर से रेल मंत्री को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया एवं अलग-अलग रूप से दो मांग पत्र रेल मंत्री को सौंप गए जिसमें टाटा से अमृतसर जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को रोजाना करने एवं 4 दिसंबर से 1 मार्च तक कुहासा का बहाना बनाकर रेल विभाग द्वारा रद्द किए जाने के आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की गई है साथ ही टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस को टाटानगर रेलवे स्टेशन से सप्ताह में 3 दिन चलाने के बजाय पूर्व की तरह रोजाना चलाने की मांग की है
ज्ञापन सौंपते समय सरदार शैलेंद्र सिंह ने रेल मंत्री से कहा कि अगर इन दोनों ट्रेनों से संबंधित मांगे पूरी नहीं होती है तो मजबूर होकर सिख समुदाय के लोग रेल ट्रैक पर धरने पर बैठ जाएंगे यह बात सुनकर कर रेल मंत्री ने सरदार शैलेंद्र सिंह को गले लगा लिया और कहने लगे इन दोनों ट्रेनों का मैं रिव्यू कर रहा हूं और आपकी मांगों पर सकारात्मक तरीके से विचार कर पूरा करूंगा
इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह एवं अन्य ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री राठौर को भी ज्ञापन की एक-एक कॉपी दी एवं उन्हें भी वस्तु स्थिति से अवगत कराया महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक द्वारा रेल मंत्री से बात कर इन दोनों मांगों को पूरा करने के लिए सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है
सरदार शैलेंद्र सिंह ने सांसद विद्युत महत्व की मध्यस्थता में रेल मंत्री से हुई बातचीत को संतोषजनक बताया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही रेल मंत्रालय इन दोनों मांगों को पूरा करेगा उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर हम लोगों की मांग नहीं मानी गई तो रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन के सिवा सिख समुदाय के पास और कोई रास्ता नहीं बचा है इसलिए मजबूर होकर आंदोलन शुरू किया जाएगा इस दौरान अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी रेल विभाग की होगी
प्रतिनिधि मंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह भाटिया महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला सलाहकार सुरेंद्र सिंह शिंदे ज्ञानी कुलदीप सिंह सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह टिंकू सिंह प्रभजोत सिंह भाटिया जगतार सिंह नागी एवं कई अन्य लोग शामिल थे

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker