FeaturedJamshedpurJharkhandNational

आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से हो रही है वारदातों की पुनरावृत्ती : भाजपा

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के घर पर हमला और कार जलाने के आरोपी अबतक पुलिस गिरफ़्त से दूर, दिनेश कुमार ने बताया जान को खतरा, पूर्वी विधानसभा के भाजपा शिष्टमंडल ने एसएसपी से की मुलाकात

जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी विधानसभा से भाजपाईयों के शिष्टमंडल ने सोमवार शाम जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के घर पर हुए हमले और कार में आग लगाने के अज्ञात आरोपी की अबतक गिरफ्तारी नहीं होने के संदर्भ में असंतोष व्यक्त किया गया है। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने आशंका जताया की दिनेश कुमार के जान को खतरा है। लगातार दिनेश कुमार को निशाना बनाया जा रहा है ताकि भय का माहौल बनाया जा सके। ऐसे वारदातों पर समुचित पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से ही आरोपियों का मंसूबा सफल हो रहा है और उनका मनोबल बढ़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने बीते वर्ष महापर्व छठ के दौरान राजनीतिक संरक्षण प्राप्त दागी युवक द्वारा दिनेश कुमार एवं अन्य के घरों की रेकी करने तथा भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी मामले को भी आगजनी वारदात से संबद्ध बताया। कहा की दोनों की घटनाओं के तार जोड़कर पुलिस इस दिशा में भी पड़ताल करे। शिष्टमंडल ने एसएसपी से कहा की दोनों के वारदातों के संदर्भ में क्लोज सर्किट कैमरों की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी गई है, बावजूद इसके अभियुक्तों पर कोई कार्रवाई नहीं होना चिंताजनक है। भाजपा शिष्टमंडल को वरीय पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र मामले के उद्भेदन का भरोसा दिया। इस दौरान भाजपा के मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी,भूपेंद्र सिंह, राकेश कुमार सिंह, अमरजीत सिंह राजा, तेजेंद्र सिंह जॉनी, रेमन कुमार मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button